Breaking News

बजट सत्र Live: संसद में बोले राजनाथ, सैफुल्ला के पिता पर देश को नाज

rajnath singh 201739 121440 09 03 2017पूनम पुरोहित मंथन न्यूज़ दिल्ली –संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण गुरुवार से शुरू हुआ जो 12 अप्रैल तक चलेगा। पहले दिन केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मध्यप्रदेश में हुए ट्रेन बम धमाके और लखनऊ एनकाउंटर पर अपना बयान दिया।

उन्होंने विस्तार से बताया, यूपी एटीएस ने लखनऊ के एक घर में छिपे आतंकी को जिंदा पकड़ने की भरसक कोशिश की, लेकिन उसने सरेंडर करने के इंकार कर दिया था। इसके बाद उसे मार गिराया गया।
बकौल राजनाथ, इस पूरे घटनाक्रम में छह गिरफ्तारियां की गईं हैं। यह केंद्रीय एजेंसियों और राज्य पुलिस के बीच अच्छे संबंध का उदाहरण है। सैफुल्ला के पिता सरताज का जिक्र करते हुए राजनाथ ने कहा कि पूरे देश और सदन को सरताज पर नाज है। गौरतलब है कि सरताज ने सैफुल्ला के शव को लेने से इंकार करते हुए कहा था कि जो देश का नहीं हुआ, वो मेरा क्या होगा।
बताया जा रहा है कि केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ एनकाउंटर के लाइव अपडेट्स को लेकर खासे नाराज हैं। यूपी पुलिस की ओर से मीडिया में जिस तरह से ऑपरेशन के लाइव अपडेट दी जा रही थी, उस पर गृहमंत्रालय को कड़ी आपत्ति है।
दरअसरल, मुंबई में हुए 26/11 हमले के बाद ऐसे ऑपरेशन के लिए सभी राज्यों के डीजी, अन्य सीनियर अधिकारियों और एक्सपर्ट्स ने गाइडलाइंस बनाई थी। मगर, लखनऊ इनकाउंटर में पुलिस अधिकारियों ने उसका पालन नहीं किया। वे चैनल्स को लगातार घटनाक्रम के बारे में अपडेट्स दे रहे थे।
भारतीयों को गोली मारी जा रही और प्रधानमंत्री चुप
वहीं कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमेरिका में हो रहे नस्लभेदी हमलों का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा, अमेरिका में सरेआम भारतीयों को गोली मारी जा रही है और प्रधानमंत्री चुप हैं।
इससे पहले कांग्रेस और टीएमसी ने मिड-डे मील स्कीम के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य बनाए जाने के खिलाफ सदन में चर्चा का नोटिस दिया है।

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …