मंथन न्यूज़ शिवपुरी ; शिवपुरी में मिल बॉचे मध्यप्रदेश कार्येक्रम के तहत जिन नागरिको और जनप्रतिनियों के दुआरा रजिस्ट्रेशन वोलंटियर के रूप में कराये गए थे उनके उन्मुखीकरण का कार्येक्रम 15/2 /2017 को शासकीय कन्या मा.वि माधव चौक में सम्पन्न हुआ इस दौरान उपस्थित बीआरसीसी अंगद सिंह तोमर शिवपुरी ने मिल बाचे कार्यक्रम की रूप रेखा शासकीय माध्यमिक विद्यालय में उपस्थित जनप्रतिनिधियो और नागरिको को वतलाई ! बीआरसीसी अंगद सिंह तोमर शिवपुरी ने कार्येक्रम की रूप रेखा पर प्रकाश डालते हुए बताया 18 तारीख को होने वाले कार्यक्रम को सफल वनाने के लिए संवंधित वोलंटियर को शाला के पुस्तकालय में मोजूद रुचिकर पुस्तक के रुचिकर अंश का वाचन शाळा में उपस्थित बच्चो के सामने करेंगे वाचन उपरान्त सामूहिक परिचर्चा एवं बच्चो से संवाद कर बच्चों को पड़ने की कला से अवगत करना और बच्चो से भी पुस्तक में मौजूद रुचिकर अंश का वाचन कराना कार्येक्रम का हिस्सा होगा !उन्मुखीकरण कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से श्री आरकेएस चौहान डाईट प्रचार्य एवं बीआरसीसी अंगद सिंह तोमर शिवपुरी श्री पुरषोत्तम गौतम शिक्षाविद के साथ जनप्रतिनिधि भानु दुबे, हरिओम राठौर , मुकेश चौहान शिक्षक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे !
Manthan News Just another WordPress site
