Breaking News

इमरान का संसद में ऐलान, अभिनंदन को कल रिहा कर देगा पाकिस्तान


प्रधानमंत्री इमरान खान ने संसद में ऐलान किया है कि अभिनंदन को कल रिहा कर देगा।
इस्लामाबाद। भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच बड़ी खबर है कि पाकिस्तान भारतीय पायलट विंग कमांडर अभिनंदन को रिहा करने के लिए तैयार हो गया है। प्रधानमंत्री इमरान खान ने संसद में ऐलान किया कि हम शांति की पहल के तहत अभिनंदन को कल रिहा देंगे। अभिनंदर वाघा बॉर्डर के जरिए कल लौट आएगा।
अभिनंदन की रिहाई को भारत की बड़ी कूटनीतिक कामयाबी माना जा रहा है। भारत सरकार ने आज ही साफ शब्दों में कहा था कि अभिनंदन को कोई नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए और इसको लेकर पाकिस्तान से कोई सौदेबाजी नहीं की जाएगी। इस घटनाक्रम के बाद पूर्व सैन्यकर्मी जनरल जीडी बख्शी ने कहा कि पाकिस्तान भारत से डर गया है और इमरान खान ने भारत के आगे घुटने टेक दिए हैं।

ट्रंप ने कहा था, जल्द आएगी अच्छी खबर
इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिए थे कि जल्द भारत और पाकिस्तान की तरफ से एक बड़ी अच्छी खबर आने वाली है। दोनों इस तरफ बढ़ रहे हैं।

ट्रंप ने कहा था, , ‘जल्द भारत और पाकिस्तान की तरफ से अच्छी खबर आने वाली है। वो दोनों इस तरफ आगे बढ़ रहे हैं और हम इसमें शामिल हैं, हमने उन्हें रोका है। हमारे पास संभवतः कुछ अच्छी खबर आने वाली है। उम्मीद है कि यह सब एक अंत की तरफ बढ़ेगा। यह लंबे समय से चला आ रहा है, दशकों से। ‘

इससे पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा था कि अभिनंदन की रिहाई के मुद्दे पर प्रधानमंत्री इमरान खान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात करने को तैयार हैं। कुरैशी ने कहा था कि वे अभिनंदन को रिहा करने पर विचार कर सकते हैं, लेकिन इससे पहले दोनों देशों के बीच हालात सामान्य होने चाहिए।
मालूम हो, बुधवार को पाकिस्तान के विमानों ने भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की, जिन्हें सफलतापूर्वक खदेड़ दिया गया। पाकिस्तान के एफ-16 विमान को पीछा करने वालों में भारत का मिग-21 भी था, जिसे वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन उड़ा रहे थे। पाक विमान का पीछा करने के चक्कर में अभिनंदर पीओके में चले गए, जहां उनके विमान पर मिसाइल दागी गई। उनका मिग-21 क्रैश हो गया और वे पैराशूट से बाहर निकल आए, जिसके बाद पाक सेना ने उन्हें पकड़ लिया।
इसके बाद पाकिस्तान की ओर से अभिनंदन का एक वीडियो भी जारी किया गया था। कुछ तस्वीरें भी सामने आई थीं, जो भारत में सोशल मीडिया पर वायरल हुईं। इसके बाद भारतीय सैन्य अफसरों ने इंटरनेट पर भारतीय लोगों से अपील की कि वह पाकिस्तानी सेना की ओर से बंदी बनाए गए पायलट अभिनंदन वर्तमान के वीडियो साझा न करें। चूंकि पाकिस्तानी सेना ने उनके पांच वीडियो भारत के खिलाफ मनोवैज्ञानिक जंग जीतने के लिए बनाकर जारी किए हैं।
भारत की पाक को दी थी सख्त हिदायत, पायलट को न पहुंचाए हानि
भारत के लापता पायलट के पाक की हिरासत में होने की खबर के बाद भारत ने पाक को आगाह किया था कि वह पायलट अभिनंदन को किसी भी तरह की हानि न पहुंचाए। साथ ही कुछ तस्वीरें वायरल करने पर भी नाराजगी जताई थी। भारत ने इस मामले में पाक को डोजियर सौंपते हुए कहा है कि वह जल्द हिरासत में लिए गए पायलट को रिहा करें।

Check Also

नव नियुक्त सांसद प्रतिनिधि राकेश सांवलदास गुप्ता का हुआ स्वागत सम्मान*

🔊 Listen to this *नव नियुक्त सांसद प्रतिनिधि राकेश सांवलदास गुप्ता का हुआ स्वागत सम्मान* …