मंथन न्यूज़ ग्वालियर –तीन महीने से कॉल कर अश्लील बातें कर रहा था। कॉलेज जाते समय छात्रा का पीछा भी करता था। रविवार को वह फिर छात्रा के पीछे आया, उसने जानू कहा और पीछे खड़े पुलिस जवानों ने उसे उठा लिया। छात्रा ने दो दिन पहले वी केयर फॉर यू सेल में शिकायत की थी। जिसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की।
जनकगंज थानाक्षेत्र स्थित गोल पहाड़िया निवासी 20 वर्षीय युवती केआरजी कॉलेज से बीएससी की छात्रा है। बीते 3 महीने से कोई युवक उसे कॉल कर परेशान कर रहा था। युवक उससे दोस्ती के लिए कह रहा है। जब छात्रा मना करती तो अश्लील बातें शुरू कर देता। फोन कट करने पर मैसेज भेजना शुरू कर देता।
अभी कुछ दिन पहले से आरोपी ने छात्रा का पीछा करना शुरू कर दिया। जिस पर दो दिन पहले छात्रा ने मामले की शिकायत वी केयर फॉर यू सेल में की। जिस पर उन्होंने छात्रा से आरोपी को जाल में फंसाने के लिए कहा। छात्रा के पास कॉल आया तो उसने युवक को रविवार को मेला जाने की बात कही। यह बात उसने पुलिस अधिकारियों को भी बता दी। रविवार दोपहर जैसे ही छात्रा घर से निकली तो युवक पीछे आ गया।
उसे नहीं पता था पुलिस भी उसे फॉलो कर रही है। जैसे ही उसने छात्रा से अभद्रता की पुलिस ने उसे दबोच लिया। पकड़कर थाने ले आए। आरोपी की पहचान जनकगंज निवासी विक्रम किशोर के रूप में हुई है। पुलिस के उसे पकड़ते ही उसने तत्काल छात्रा के पैरों में लौटते हुए माफी मांगकर उसे बहन बना लिया। भविष्य में ऐसा न करने की बात भी कही। इसके बाद उसे हिदायत देकर छोड़ दिया।
शादी दूसरी जगह तय होने पर करने लगा परेशान
बहोड़ापुर निवासी एक शिक्षिका ने दो दिन पहले वी केयर फॉर यू सेल में शिकायत की थी कि उसकी शादी अभी कुछ दिन पहले ही तय हुई है। पर उसके होने वाले ससुराल में कोई फोन करके उसके बारे में गंदी-गंदी बातें कर रहा है। जिससे उसका रिश्ता खतरे में है। पुलिस ने तत्काल उस नंबर को ट्रैस कर आरोपी तक पहुंच गई। आरोपी बहोड़ापुर निवासी अशोक कुमार निकला है। अशोक से पहले शिक्षिका के रिश्ते की बात चली थी, लेकिन बाद में उसका रिश्ता कहीं और करने से वह नाराज था। उसको पुलिस ने पकड़ा तो उसने शिक्षिका से माफी मांग ली। साथ ही लिखित में दिया कि कभी ऐसी हरकत नहीं करेगा।
छात्रा को कॉल करने वाला निकला पड़ोसी
हजीरा निवासी 18 वर्षीय छात्रा को पिछले कुछ दिन से कोई कॉल कर अश्लील बातें कर रहा था। जिससे तंग 5 दिन पहले छात्रा ने वी केयर फॉर यू सेल में शिकायत की थी। पुलिस ने नंबर ट्रैस किया और आरोपी तक पहुंच गई। आरोपी जति की लाइन निासी अरविंद कुमार निकला है। यह छात्रा का पड़ोसी है। पकड़े जाने के बाद उसने माफी मांगी है। साथ ही लिखित में किसी को भी कभी परेशान न करने की बात कही है।
पूनम पुरोहित
Manthan News Just another WordPress site