मंथन न्यूज़ –दिल्ली के सीएम और आप नेता अरविंद केजरीवाल को आज पूरा देश जानता है. मगर उन्हें गिफ्तार करने वाले पहले पुलिस अफसर के बारे में शायद ही कोई जानता हो. हम आपको बताते हैं कि केजरीवाल को किस अफसर ने गिरफ्तार किया था.
15 जनवरी 2011 को आप नेता अरविंद केजरीवाल नोएडा पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करने सेक्टर-24 थाने पहुंचे थे. केजरीवाल दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए थे.

नोएडा में तैनात सीओ सिटी विकास त्रिपाठी ने भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर अरविंद केजरीवाल को धरना खत्म करने की गुजारिश की. अरविंद जब नहीं माने तो विकास त्रिपाठी ने अरविंद केजरीवाल को पुलिस जीप में डाल दिया.
अभी कुछ दूर ही पुलिस केजरीवाल को ले जा पाई थी कि रास्ते में सीओ सिटी विकास त्रिपाठी के मोबाइल पर लखनऊ में बैठे अधिकारियों के फोन की घंटी बजने लगी. पुलिस के बड़े अधिकारियों ने बताया कि ये शख्स कोई आम आदमी नहीं है ये इसकी पहचान देश से लेकर विदेश तक मैग्सेस अवार्ड विजेता के रूप में है.
प्रदेश18 से बातचीत में विकास त्रिपाठी ने बताया कि जो भी कानून का उल्लंघन करेगा. पुलिस उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी. हमने भी इसी के तहत अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था. क्योंकि उनके प्रदर्शन से कानून व्यवस्था का माहौल खराब हो रहा था.
गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल को सिटी मेजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश किया गया. मगर उन्होंने जमानत लेने से इनकार कर दिया. उस वक्त काफी मान- मनौवल के बाद केजरीवाल जमानत के लिए तैयार हुए थे.
वर्तमान में विकास गोरखपुर एसटीएफ के प्रभारी हैं. उन्होंने पूर्वाचल के कई नामी माफियाओं पर शिकंजा कसा है. आज बड़ा से बड़ा अपराधी उनके नाम से थर्राता है. कई एनकाउंटर में बदमाशों को ढेर करने वाले विकास का एक ही मकसद है यूपी में हर एक इंसान बेखौफ होकर हवा में सांस ले सके.
पूनम पुरोहित
Manthan News Just another WordPress site