Breaking News

हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग से पूछा, यूपी में कब होंगे चुनाव

मंथन न्यूज़ –हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने केंद्रीय चुनाव आयोग से पूछा है कि क्या सूबे में विधानसभा चुनावों की कोई तारीखें तय की गई हैं या फिर इस संबध में कोई प्रस्ताव तैयार किया गया है. कोर्ट ने चुनाव आयोग को इस बाबत 22 दिसंबर को जवाब देने का आदेश दिया है.

बता दें, कि कोर्ट के दखल के बाद अब सभी की निगाहें चुनाव आयोग के जवाब पर टिक गई हैं. यह आदेश जस्टिस एपी साही और जस्टिस उमेश चंद्र पांडे की बेंच ने प्रतिमा पांडे की याचिका पर पारित किया.
हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग से पूछा, यूपी में कब होंगे चुनाव
वकील अशोक पाण्डेय ने याचिका में कहा था कि यूपी बोर्ड की परीक्षा का शेड्यूल आ गया था, जिस पर चुनाव आयोग ने रोक लगा दी है. ऐसे में लगता है कि चुनाव आयोग फरवरी-मार्च में चुनाव कराना चाहता है. चूंकि फरवरी-मार्च में ठंड ज्यादा होती है. वो समय चुनाव के लिए सही नहीं होगा.
याचिका में कहा गया कि वर्तमान सरकार का कार्यकाल 27 मई तक है. पहले चुनाव कराना उचित नहीं होगा. याचिका पर सुनवाई के समय चुनाव आयेाग के वकील ने इस संबध में आयेाग से समुचित जानकारी लेने के लिए समय की मांग की. जिसे कोर्ट ने प्रदान कर दिया.
                                                                        पूनम पुरोहित 

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …