Breaking News

मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के स्वागत में लगाए पोस्टर पर नयागांव में बवाल

केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के स्वागत में लगाए पोस्टर पर नयागांव में बवाल हो गया। बिना अनुमति फोटो लगाने पर कांगे्रस के 6 पार्षदों ने खुद के फोटो काटकर अलग कर लिए। 17 दिसंबर को केंद्रीय मंत्री नीमच में एक निजी स्कूल के वार्षिक सम्मेलन व भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगे।poster 20161216 183945 16 12 2016
उनके स्वागत के लिए लगाए पोस्टर पर नयागांव में बवाल हो गया। पोस्टर पर भाजपा के 9 व कांग्रेस के 6 पार्षदों के फोटो थे। केंद्रीय मंत्री के स्वागत से खुद को अलग करते हुए कांग्रेस पार्षदों ने पोस्टर से फोटो काट लिए। पोस्टर पर सौजन्य से नगर परिषद नयागांव लिखा था। लेकिन सीएमओ विक्रम सिंह सोलंकी ने इंकार कर दिया।
कांग्रेस पार्षद गायत्री धाकड़ व गुलाब सिंह राठौर ने नाराजगी जताई। कलेक्टर से शिकायत की बात कही। अध्यक्ष चंद्रकला धाकड़ व उनके पति सुरेश धाकड़ ने कांग्रेस पार्षद गोपाल शर्मा की सहमति से पोस्टर लगाने का दावा किया। जबकि शर्मा ने पोस्टर पर व्यक्तिगत फोटो लगाने की बात दोहराई।

Check Also

IAS संतोष वर्मा पर एक्शन! मध्य प्रदेश सरकार ने केंद्र को भेजा बर्खास्तगी का प्रस्ताव

🔊 Listen to this आईएएस संतोष वर्मा ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा …