मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में एक व्यक्ति ने अपनी तीन साल की बेटी की इसलिए गुस्से में पीट-पीटकर कथित तौर पर हत्या कर दी, क्योंकि वह गिनती नहीं बोल पा रही थी.
खुड़ैल पुलिस थाने के प्रभारी अविनाश सिंह ने बताया कि पेड़मी गांव में मंगल उर्फ मंगू (30) ने अपनी तीन साल की सौतेली बेटी भूरी से दो नवंबर की शाम गिनती बोलने को कहा. जब मासूम बच्ची गिनती नहीं बोल सकी, तो मंगल ने आग-बबूला होकर उसे इतना पीटा कि उसकी जान चली गई.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि हत्याकांड की शिकार भूरी की मां जोहरा मानसिक रोगी है. उसे बच्ची का शव देखकर लगा कि वह सो गई है. उसने रात को मृत बच्ची को अपने पास सुला लिया. लेकिन जब अगली सुबह बच्ची के शरीर में कोई हरकत नहीं हुई, तो मां समझ गई कि उसकी बेटी के साथ कोई अनहोनी हुई है.
सिंह ने बताया कि वारदात के बाद से मंगल फरार है. उसकी तलाश की जा रही है. मामले में विस्तृत जांच जारी है.
पूनम पुरोहित
Manthan News Just another WordPress site