भोपाल –मध्यप्रदेश के बहुचर्चित व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) घोटाले की जांच कर रहे केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को भोपाल के चिरायु मेडिकल कॉलेज सहित पांच स्थानों पर छापेमारी की. इस दौरान दो करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति के दस्तावेज बरामद किए गए.
व्यापमं चिकित्सा महाविद्यालयों सहित व्यावसायिक पाठ्यक्रम में दाखिले और तृतीय व चतुर्थ श्रेणी की नौकरी की परीक्षा आयोजित करता है. परीक्षाओं में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी का खुलासा होने के बाद इस मामले की जांच जुलाई, 2015 को सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर सीबीआई को सौंपी गई थी.
File Photo
सीबीआई ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए भोपाल के बैरागढ़ क्षेत्र में स्थित चिरायु चिकित्सा महाविद्यालय के साथ चार अन्य स्थानों पर दबिश दी. यह कार्रवाई चिकित्सा महाविद्यालय में साजिश रचकर एमबीबीएस की सीटें भरे जाने की शिकायत पर की गई.
सीबीआई ने पांच स्थानों पर तलाशी अभियान चलाए जाने की पुष्टि के साथ दो करोड़ रुपये की संपत्ति और दस्तावेज बरामद किए जाने की पुष्टि की है.
सीबीआई सूत्रों के अनुसार, वर्ष 2011 में हुई पीएमटी में निजी चिकित्सा महाविद्यालय में सरकारी कोटे की 67 सीटें थीं, जिन्हें चिकित्सा शिक्षा निदेशक ने मेरिट के आधार पर विभिन्न छात्रों को आवंटित कर दी थी, लेकिन 47 सीटों को कॉलेज प्रबंधन ने अंतिम तारीख 30 सितंबर को खाली दर्शाते हुए, बिना काउंसलिंग के स्वयं भर लिया.
पूनम पुरोहित