खरगोन -मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए इंदौर रेफर कर दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को करही थाना क्षेत्र में एक बस और पिकअप वाहन में जोरदार टक्कर हो गई. ये हादसा इतना भयावह था कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
इस घटना में दो अन्य लोगों को भी गंभीर चोटें आई हैं. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया.
हालत नाजुक होने के कारण घायलों को प्राथमिक उपचार दिए जाने के बाद इंदौर रेफर कर दिया गया है. जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है.
वहीं पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. साथ ही मृतकों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है.
पूनम पुरोहित
Manthan News Just another WordPress site