दतिया -जनसंपर्क, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा जी के मुख्य आतिथ्य में जिला मुख्यालय दतिया में प्रदेश के स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में ध्वजा रोहण, राष्ट्र गान और सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने उपस्थितों को मध्यप्रदेश के विकास के लिए सर्वश्रेष्ठ योगदान देने का संकल्प दिलवाया। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन किया। कार्यक्रम में बेटी-बचाओ बेटी-बढ़ाओं, स्वच्छता अभियान पर केन्द्रीत कार्यक्रमों के साथ ही बुन्देली लोक नृत्य प्रस्तुत किए गए। समापन वंदे-मातरम के साथ हुआ। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में, जनप्रतिनिधि, अधिकारी कर्मचारी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

रतनगढ़ मेले के लिए विशेष व्यवस्था
जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने भाई दूज पर रतनगढ़ माता मेले की व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की। मेले के लिए इस वर्ष पृथक मार्ग, पार्किंग, 25 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी और विशेष विद्युत व्यवस्था की गई है। पेयजल प्रबंध, गोताखोर की व्यवस्था और सुविधाजनक सीढ़ियों की व्यवस्था की गई है। साथ ही रतनगढ़ में पुल के दोनों तरफ जालियाँ भी लगवाई गई हैं। जी पूनम पुरोहित
Manthan News Just another WordPress site