मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के अन्य हिस्सों में सोमवार सुबह से हल्के बादलों की मौजूदगी के साथ चल रही हवाओं ने ठंड का अहसास कराया. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगामी 24 घंटों में मौसम शुष्क रहेगा.
राज्य में सोमवार की सुबह ठंड का अहसास कराने वाली रही. एक तरफ जहां आसमान पर हल्के बादल छाए रहे वहीं हवाओं का दौर चलता रहा.

मौसम विभाग के अनुसार, मौसम में बदलाव की वजह पश्चिमी हवाओं का असर बढ़ना है. इसी के चलते गुलाबी ठंड अपना असर दिखाने लगी है, जिससे आगे भी तापमान के गिरने की संभावना है. आगामी 24 घंटों में राज्य का मौसम शुष्क बने रहने का अनुमान जताया गया है.
राज्य के मौसम में बदलाव के साथ तापमान में बदलाव जारी है. सोमवार केा भोपाल का न्यूनतम तापमान 17.9 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 17.8 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 17.5 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 19.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
वहीं रविवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 32.7 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 31 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 35.8 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 32.7 डिग्री सेल्सियस रहा.
पूनम पुरोहित
Manthan News Just another WordPress site