जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सागर ने बताया कि एयर फोर्स सलेक्सन भोपाल ने सूचित किया है कि भारतीय वायु सेना भर्ती रैली का 16 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक पंडित बाबूराम चतुर्वेदी स्टेडियम छतरपुर म.प्र.में आयोजन किया गया है। इस भर्ती में बुरहानपुर, छतरपुर, दमोह, दतिया, डिडौरी, गुना, हरदा, पन्ना सागर, सीधी, सिंगरौली, टीकमगढ, उमरिया, विदिशा के साथ-साथ ललितपुर एवं झॉसी (उ.प्र.) जिले के अभ्यर्थी पात्र हैं।
इच्छुक व्यक्ति अधिक जानकारी के लिए 15 वायु चयन केन्द्र भोपाल में 0755-2661955 एवं बेबसाइट www.airmenselection.gov.in पर जानकारी प्राप्त कर सकते है।
इच्छुक व्यक्ति अधिक जानकारी के लिए 15 वायु चयन केन्द्र भोपाल में 0755-2661955 एवं बेबसाइट www.airmenselection.gov.in पर जानकारी प्राप्त कर सकते है।