Breaking News

छतरपुर में वायु सेना की रैली भर्ती 16 से 24 अक्टूबर तक

 जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सागर ने बताया कि एयर फोर्स सलेक्सन भोपाल ने सूचित किया है कि भारतीय वायु सेना भर्ती रैली का 16 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक पंडित बाबूराम चतुर्वेदी स्टेडियम छतरपुर म.प्र.में आयोजन किया गया है। इस भर्ती में बुरहानपुर, छतरपुर, दमोह, दतिया, डिडौरी, गुना, हरदा, पन्ना सागर, सीधी, सिंगरौली, टीकमगढ, उमरिया, विदिशा के साथ-साथ ललितपुर एवं झॉसी (उ.प्र.) जिले के अभ्यर्थी पात्र हैं। 
   इच्छुक व्यक्ति अधिक जानकारी के लिए 15 वायु चयन केन्द्र भोपाल में 0755-2661955 एवं बेबसाइट www.airmenselection.gov.in पर जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Check Also

कार में भरकर ले जा रहे थे 90 लीटर कच्ची शराब, कोलारस पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा

🔊 Listen to this शिवपुरी जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान …