कमलनाथ सरकार का अंतरिम बजट बुधवार को पेश किया गया, सरकारी कर्मियों का डीए 3% बढ़ा
सरकार उसी दिन 122 करोड़ रुपए का सप्लीमेंट्री बजट भी पेश करेगी। उधर, मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने बजट पर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है। रणनीति के तहत बजट बिना चर्चा के पारित नहीं होने देंगे। नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव का कहना है कि सरकार में खर्चे बढ़े हैं, इसलिए बजट पर चर्चा जरूरी है। वहीं वित्तमंत्री तरुण भनोट का कहना है कि वित्तीय अनुशासन पर फोकस है। सरकार सभी वर्गों का ध्यान रख रही है।
सरकारी कर्मियों का डीए 3% बढ़ा
सरकारी कर्मियों का महंगाई भत्ता अब 9 से बढ़ाकर 12त्न कर दिया गया है। नई दर 1 जनवरी 2019 से प्रभावी रहेगी। केंद्रीय कैबिनेट ने मंगलवार को यह फैसला किया। दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ के बीच रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम को मंजूरी दी गई।