कर्ज माफी पर होगा सरकार का घेराव, विधायकों ने 727 सवाल और 150 लगाए ध्यानाकर्षण
विधानसभा सचिवालय ने विधायकों से ऑनलाइन के अलावा ऑफ लाइन सवाल पूछने की सुविधा दी है। इस बार 186 विधायकों ने ऑनलाइन सवाल पूछे हैं। जबकि शेष सवाल ऑफ लाइन आए हैं। 150 ध्यानाकर्षण और 50 शून्यकाल की सूचनाएं भी आई हैं। इसमें अधिकांश ध्यानाकर्षण क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर है।
विधायक दल की बैठक आज –
सत्र के एक दिन पहले १७ फरवरी को भाजपा और कांग्रेस विधायक दल की बैठक आयोजित की गई है। कांग्रेस विधायक दल की बैठक मुख्यमंत्री निवास और भाजपा विधायक दल की बैठक नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के निवास पर होगी। इस बैठक में दोनों दल रणनीति पर मंथन करेंगे।
Manthan News Just another WordPress site