पार्टी नेताओं ने गौर को दो टूक समझा दिया कि अब उन्होंने फिजूल की बयानबाजी की तो उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा।
भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर को भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं ने बुधवार को पार्टी कार्यालय में तलब किया और पार्टी लाइन के खिलाफ की जा रही बयानबाजी पर सफाई मांगी।
पार्टी नेताओं ने गौर को दो टूक समझा दिया कि अब उन्होंने फिजूल की बयानबाजी की तो उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा। दिग्गज नेताओं से मिलकर जब गौर भाजपा के प्रदेश कार्यालय से बाहर निकले तो मीडिया से सिर्फ इतना बोले कि मैं बीजेपी का ही हूं, कोई नाराजगी नहीं है।पार्टी के खिलाफ लगातार बयानबाजी कर रहे वरिष्ठ नेता बाबूलाल गौर को प्रदेश भाजपा मुख्यालय बुलाया गया था, जहां गौर के साथ प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह, संगठन महामंत्री सुहास भगत, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की अलग से बैठक हुई।इसमें राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल, प्रदेश लोकसभा चुनाव प्रभारी स्वत्रंतदेव सिंह, सह प्रभारी सतीश उपाध्याय भी मौजूद थे। बैठक के बाद गौर के सुर बदल गए। स्वतंत्रदेव सिंह ने बाबूलाल गौर से रामलाल की मुलाकात को सामान्य भेंट करार दिया और कहा कि गौर साहब पार्टी के सीनियर लीडर हैं।