
ढाई लाख परीक्षार्थी होंगे शामिल
दो शिफ्टों में होगी परीक्षा
20 शहरों में बनाए गए हैं केंद्र
भोपाल। प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) ने शिक्षक पात्रता वर्ग-1 की तिथि घोषित कर दी है। यह परीक्षा एक फरवरी 2019 से ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो शिफ्टों में ढाई घंटे की होगी। यह परीक्षा पहले 29 दिसंबर 2018 और 19 जनवरी 2018 को होनी थी। परीक्षा में लगभग ढाई लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल होने की उम्मीद है। प्रदेश में 20 शहरों में 80 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।पीईबी की ओर से जारी टाइम टेबल के अनुसार परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को सुबह साढ़े सात बजे पहुंचना होगा। परीक्षा पहली शिफ्ट में 9:30 से 12:00 बजे तक और दूसरी में परीक्षा 2:30 से 5 बजे तक होगी। इसके लिए दोपहर 12:30 बजे केंद्र पर पहुंचना होगा।