Breaking News

मप्र / वचन पत्र से मुकरी सरकार, मुख्यमंत्री ने कहा- बेरोजगारों को भत्ता देने की योजना ही नहीं

चुनावी वचन पत्र में बेरोजगारों को चार हजार रुपए भत्ता देने का था वादा

मंथन न्यूज
भोपाल। मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार की बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने की कोई योजना नहीं है। ये बात स्वयं मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सोमवार को विधानसभा में कांग्रेस विधायक मुन्नालाल गोयल के प्रश्न का उत्तर देते हुए कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार उन योजनाओं पर काम कर रही है, जिससे ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार मिल सके।प्रदेश में विधानसभा चुनाव से कांग्रेस ने अपने वचन पत्र (घोषणापत्र) में प्रदेश के युवाओं को चार हजार रुपए तक का बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था। अब अपने इस वचन से प्रदेश की कांग्रेस सरकार विधानसभा में मुकर गई है।
मुख्यमंत्री ने सदन में कहा कि प्रदेश के बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने की सरकार की योजना सरकार के पास नहीं। इसके इतर सरकार युवा स्वाभिमान योजना, मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना, मुख्यमंत्री कौशल्या योजना एवं प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना तथा आईटीआई एवं पॉलीटेक्निक के माध्यम से कौशल संवर्धन का कार्य किया जा रहा है। इन योजनाओं में प्रशिक्षण लेने के बाद ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।

Check Also

भाजपा के राज में विंध्य- महाकौशल में ब्राह्मणों पर बढे अत्याचार

🔊 Listen to this भाजपा के राज में विंध्य- महाकौशल में ब्राह्मणों पर बढे अत्याचार …