Breaking News

CM Helpline में लापरवाही, आईएएस चंद्रमौली शुक्ला की वेतन वृद्धि रुकेगी

CM Helpline नगरीय निकायों के कामकाज की समीक्षा के लिए प्रमुख सचिव प्रमोद अग्रवाल और आयुक्त गुलशन बामरा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग की थी।
भोपाल। सीएम हेल्पलाइन के जरिए शिकायतों का निराकरण 100 दिन के अंदर नहीं करने और निर्माण कार्यों में देरी की वजह से आईएएस अधिकारी और जबलपुर नगर निगम कमिश्नर चंद्रमौली शुक्ला की एक वेतन वृद्धि रोकने का प्रस्ताव सामान्य प्रशासन विभाग भेजा जाएगा।नगरीय निकायों के कामकाज की समीक्षा के लिए प्रमुख सचिव प्रमोद अग्रवाल और आयुक्त गुलशन बामरा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग की थी। निर्माण कार्यों को समय-सीमा में पूरा नहीं करने पर प्रमुख सचिव ने निर्देश दिए कि चंद्रमौली शुक्ला और सुसनेर नगर पालिका के प्रभारी सीएमओ मनीष जैन की वेतन वृद्धि रोकने का प्रस्ताव सक्षम अधिकारी को भेजा जाए और शुक्ला को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए।शुक्ला के अलावा खंडवा नगर निगम आयुक्त जेजे जोशी और मुरैना निगम आयुक्त डीएस परिहार की वेतन वृद्धि रोकने के लिए भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसके अलावा प्रमुख सचिव ने 13 मुख्य नगर पालिका अधिकारी की एक वेतन वृद्धि रोकने के आदेश दिए हैं। वहीं वीडियो कांफ्रेंसिंग से गायब रहने पर माकड़ौन सीएमओ रफीक मुल्तानी को निलंबित करने के आदेश दिए हैं।

Check Also

आदर्श विद्या मंदिर हाई स्कूल में वार्षिक स्नेह सम्मेलन और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

🔊 Listen to this संवाददाता अतुल जैन 01/02/2025 आदर्श विद्या मंदिर हाई स्कूल में वार्षिक …