Breaking News

अभिनव ने फाउंडेशन कोर्स के मैनेजमेंट में द्वितीय स्थान हासिल किया ।

अभिनव ने फाउंडेशन कोर्स के मैनेजमेंट में द्वितीय स्थान हासिल किया । 
शिवपुरी /        / शिवपुरी निवासी अभिनव सक्सेना यू पी एस सी की सिविल सर्विस परीक्षा के माध्यम से चयनित होकर लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन मसूरी में ऑफिसर ट्रेनी के रूप में फाउंडेशन कोर्स में शामिल थे, इस कोर्स के मैनेजमेंट विषय मे द्वितीय सर्वाधिक अंकों के साथ विशेष सराहना एवं प्रशंसा प्राप्त की । गत दिवस फाउंडेशन कोर्स के पूर्ण होने पर भारत सरकार के गृह राज्य मंत्री श्री किरण रिजूजू के मुख्य आतिथ्य में विदाई समारोह आयोजित किया गया । समारोह में अभिनव सक्सेना की विशेष उपलब्धि पर इनके परिजन एवं शुभाकांक्षी खुश होकर  बधाई एवं शुभकामनाएं दे रहे हैं ।

Check Also

लाडली बहना योजना: सरकार ने दी स्पष्टता, नहीं बढ़ेगी राशि ₹3000

🔊 Listen to this Jan 8, 2025 at 08:29 लाडली बहना योजना: सरकार ने दी …