Breaking News

लोकसभा अध्यक्ष ने 11 दिसंबर को शीतकालीन सत्र के लिए बुलाई सर्वदलीय बैठक

नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने 11 दिसंबर से शुरू हो रहे शीतकालीन सत्र के पहले दिन सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इसका उद्देश्य सदन का कामकाज सुचारु रूप से चलाने के लिए सर्वसम्मति बनाना है। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की मतगणना भी 11 दिसंबर को ही होगी।
11 दिसंबर से आठ जनवरी तक चलने वाला यह सत्र लोकसभा चुनावों से पहले का आखिरी पूर्ण सत्र होगा। राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने एक दिन पहले 10 दिसंबर को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। बता दें कि शीतकालीन सत्र के दौरान सरकार एक साथ तीन तलाक पर लाए गए अध्यादेश को कानून की शक्ल देने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाएगी
पिछली बार यह विधेयक लोकसभा में पारित होने के बाद बहुमत के अभाव में राज्यसभा में लटक गया था। वहीं विपक्ष के पास लोकसभा चुनावों से पहले सरकार को संसद में घेरने का यह आखिरी मौका। इस दौरान वह राफेल मुद्दा, कृषि क्षेत्र में संकट और सीबीआइ में उच्च पदों पर बैठे अधिकारियों के बीच झगड़े जैसे मुद्दे उठा सकते हैं।

Check Also

भाजपा के राज में विंध्य- महाकौशल में ब्राह्मणों पर बढे अत्याचार

🔊 Listen to this भाजपा के राज में विंध्य- महाकौशल में ब्राह्मणों पर बढे अत्याचार …