राष्ट्रीय हरित कोर इको क्लब शिवपुरी द्वारा पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन इप्को भोपाल के निर्देशानुसार शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी में छात्र-छात्राओं एवं महाविद्यालय के स्टाफ सदस्यों द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए शपथ ली गई! कि मैं भारत का नागरिक इसकी धरती और इसके प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के लिए सर्वोत्तम प्रयास करूंगा! मैं ऐसे तौर-तरीके भी अपना लूंगा जो पर्यावरण के संरक्षण में मददगार हों और जिनसे प्राकृतिक संसाधनों की बर्बादी कम से कम हो ! मैं पर्यावरण की रक्षा करूंगा और उसे स्वच्छ रखूंगा! मैं कचरे की मात्रा में कमी लाऊंगा! मैं यथासंभव वस्तुओं का पुनःउपयोग करूंगा ! मैं अधिक से अधिक पेड़ लगाऊंगा !मैं बिजली और पानी बचाऊंगा! इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रोफ़ेसर महेंद्र कुमार, डॉ वी के जैन प्रभारी इको क्लब,डॉ. जी.पी शर्मा संरक्षक इको क्लब, एवं इको क्लब के सदस्य डॉ. डी.के शर्मा,डॉ.रामजी दास राठौर, डॉ.आनंद कुमार मिश्रा,डॉ मंजू वर्मा, डॉ. साधना रघुवंशी के साथ स्टाफ के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे!
Check Also
कर्मचारियों को डीए का एरियर देने की प्रोसेस तय:दिसंबर में मिलेगी एरियर की पहली किस्त, अक्टूबर के डीए की प्रोसेस भी शुरू
🔊 Listen to this भोपाल- दिसंबर में मिलेगी एरियर की पहली किस्त, अक्टूबर के डीए …