Breaking News

शीघ्र हटाये जा सकते हैं भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील रघुवंशी, तीन साल में भितरघात एवं असंतोष को नही कर पाए कम

3 साल में शिवपुरी में कमजोर हुई भाजपा,
जिलाध्यक्ष बदले जाने की अटकलें तेज
नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव की तैयारी के चलते बदले जाएंगे शिवपुरी अध्यक्ष
कार्यकारी अध्यक्ष हो सकते हैं, राजू बाथम, नरेंद्र बिरथरे या धैर्यवर्धन

शिवपुरी– पिछले तीन सालों में शिवपुरी जिले में भाजपा का ग्राफ लगातार गिर रहा है। पार्टी की गतिविधियों का संचालन भी सुचारू रूप से नही किया जा रहा है। चंद अनुयायियों से घिरे वर्तमान जिलाध्यक्ष के समय जिले में संघठन में भारी असंतोष देखने को मिला है। 5 में से तीन विधानसभा चुनाव हारने के बाद जिले में पार्टी नगरीय निकाय ओर जिला पंचायत के चुनाव की दृष्टि से शीघ्र बड़े बदलाब मि योजना बना रहीहै। वैसे पार्टी संगठन के चुनाव दिसंबर से आस पास होना है।लेकिन शिवपुरी में पार्टी में लगातार बढ़ते असंतोष को लेकर पार्टी काफी चिंतित है। और वर्तमान अध्यक्ष को हटाकर कार्यकारिणी भंग कर सकती है। पार्टी सूत्रों से मिली जानकरी के अनुसार जिले में कार्यकर्ताओं की उपेक्षा से हालात लगातार बिगड़ रहे हैं। और यही कारण है कि पार्टी अभी से नगरीय निकाय ओर पंचायत चुनाव के लिए निष्ठावान कार्यकर्ताओं का चयन कर ने की योजना बना रही है। पूर्वमे अवसर वादी लोगों को मौका देने का दुष्परिणाम यहहुआ था कि सारे चुनावों में पार्टी पर पर्याप्त पार्षद होने के बाद भी कांग्रेस के लोग आसानी से जीत गए। ऐसा सुनने में आ रहा के
है की नए अध्यक्ष का चुनाव न होने तक पार्टी नरेंद विरथरे, धैर्यवर्धन शर्मा य्या राजू बाथम को कार्यकारी अध्यक्ष बना सकती है।

Check Also

कर्मचारियों को डीए का एरियर देने की प्रोसेस तय:दिसंबर में मिलेगी एरियर की पहली किस्त, अक्टूबर के डीए की प्रोसेस भी शुरू

🔊 Listen to this भोपाल- दिसंबर में मिलेगी एरियर की पहली किस्त, अक्टूबर के डीए …