Breaking News

रोटरी क्लब वीरांगना द्वारा शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को सम्मानित किया गया !

तन्वी भदौरिया चौहान ग्वालियर -रोटरी क्लब वीरांगना द्वारा शिक्षक दिवस पर दानाओली घोसीपुरा शासकीय विद्यालय के श्री पूरन चौबे जी,रवि अग्रवाल जी,ज्योत्स्ना ज8,सुनीता भारद्वाज जी सभी शिक्षकों को सम्मानित किया गया !
इस अवसर पर विद्यालय के सभी बच्चों ने अपने गुरुजनों के सम्मान में कई कार्यक्रम किए, बच्चों का यह कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय रहा बच्चों के इसी प्रोत्साहन को देखते हुए रोटरी क्लब वीरांगना द्वारा बच्चों को भी परीक्षा में 80% से ऊपर आने पर सभी बच्चों को सम्मानित करने का भी निर्णय लिया रोटरी क्लब वीरांगना का उद्देश्य हमेशा से बच्चों में शिक्षा को बढ़ावा देने का रहा है, कार्यक्रम में अध्यक्ष भारती राजौरिया ,सचिव रेखा श्रीवास्तव, अंजली बत्रा, ममता वालिया, अनीता गौतम, नीतू यादव, हेमलता गुप्ता, एवं सुमन दिक्षित जी मौजूद रही

Check Also

कर्मचारियों को डीए का एरियर देने की प्रोसेस तय:दिसंबर में मिलेगी एरियर की पहली किस्त, अक्टूबर के डीए की प्रोसेस भी शुरू

🔊 Listen to this भोपाल- दिसंबर में मिलेगी एरियर की पहली किस्त, अक्टूबर के डीए …