भोपाल.मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात के बाद कांग्रेस सरकार को समर्थन देने वाले बुरहानपुर से निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह ठाकुर फिर गुस्से में नजर आए। उन्होंने मीडिया से कहा कि मुख्यमंत्री तो सभी से मिलते-जुलते हैं। विधायकों की बातें सुनते हैं, लेकिन युवा मंत्रियों का रवैया ठीक नहीं है।
एनवीडीए मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल को 10 बार फोन लगाओ, लेकिन वे कभी नहीं उठाते हैं। ठाकुर ने युवा मंत्रियों को अनुभवी मंत्रियों से मिलनसारिता सीखने की नसीहत भी दी है। ठाकुर ने अपने बंगले की खस्ताहालत पर पीडब्ल्यूडी के अफसरों पर नाराजगी जताते हुए कहा कि दो माह से मेंटेनेंस के लिए कह रहा हूं, लेकिन आज तक किसी ने सुध नहीं ली।
सीएम ने सहमति दी :
विधायक ठाकुर ने मुख्यमंत्री से तापी परियोजना पर चर्चा की। ठाकुर ने कहा कि 8 हजार करोड़ की तापी सिंचाई परियोजना से मप्र और महाराष्ट्र के लाखों किसानों को फायदा होगा। इस मेगा रिचार्ज स्कीम महाराष्ट्र की 1710 और मप्र की 1615 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित होगी। इस योजना से निमाड़ अंचल की तकदीर बदल जाएगी। मुख्यमंत्री ने योजना को सहमति दी है।