Breaking News

पिछोर भाजपा विधायक ने थानों में प्रतिनिधि नियुक्त किए, कांग्रेस ने उठाए सवाल



@आशीष पाण्डेय शिवपुरी  शिवपुरी – शिवपुरी जिले में भाजपा विधायक प्रीतम लोधी द्वारा थानों में प्रतिनिधियों की नियुक्ति का मामला तूल पकड़ लिया है। विधायक ने मायापुर, बामौरकलां, और खनियांधाना के थानों में अपने प्रतिनिधि नियुक्त किए हैं, जिनमें लोकेंद्र यादव बंटी, उदय सिंह यादव और इंद्र लोधी शामिल हैं।

इस मामले पर कांग्रेस नेता उमंग सिंघार ने कहा है कि अगर यही स्थिति रही तो विधायक स्थानीय मोहल्लों के लिए भी अपने प्रतिनिधि नियुक्त करने लगेंगे। उन्होंने भाजपा विधायकों को सुझाव दिया कि उन्हें व्यवस्थागत प्रशिक्षण की आवश्यकता है, क्योंकि थानों के लिए प्रतिनिधि नियुक्त करना कोई वैध प्रक्रिया नहीं है।

कांग्रेस ने इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी की, जिसमें कहा गया कि “मोहन सरकार में थाने न्याय दिलाने के नहीं, बल्कि दलाली के अड्डे बन गए हैं।” पार्टी के इस आरोप में निहित विचार यह है कि विधायक थानों में अपने हस्तक्षेप से न्याय व्यवस्था को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं।

वहीं, एमपी कांग्रेस द्वारा थानाओं में प्रतिनिधियों की नियुक्ति को लेकर यह पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले पोहरी क्षेत्र के कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाह ने भी थानों के लिए अपने प्रतिनिधि नियुक्त किए थे, जिसके बारे में उन्होंने 30 जुलाई 2024 को जानकारी दी थी।

प्रीतम लोधी का बचाव


इस विवाद पर प्रीतम लोधी ने स्पष्ट किया है कि विधायक बनने के बाद उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को विधायक के रूप में देखने की प्रतिज्ञा ली थी और यह कदम उसी दिशा में उठाया है। उनका कहना है कि वह चाहते हैं कि प्रत्येक कार्यकर्ता और नागरिक विधायक के जिम्मेदारियों को समझे और उसमें भागीदारी करे।

Check Also

क्या MP में शिवराज की गद्दी पर मंडरा रहा है संकट

🔊 Listen to this 230 सीटों वाली मध्य प्रदेश विधानसभा के लिए अब तक घोषित …