तेलंगाना में टीआरएस और मिजोरम में कांग्रेस अभी सत्ता में
इन पांचों राज्यों में कुल 83 लोकसभा सीटें, इनमें से भाजपा के पास 60 सीटें
Manthannews.in
नई दिल्ली. पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज ऐलान हो सकता है। चुनाव आयोग दोपहर बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाला है। अभी इन राज्यों में से मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भाजपा की सरकार है। मिजोरम में कांग्रेस की सरकार है। तेलंगाना में तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) सत्ता में थी, जिसने समय से पहले विधानसभा भंग कर दी है।
इन चुनावों की पूरी प्रक्रिया दिसंबर के पहले हफ्ते तक पूरी हो जाने के आसार हैं। छत्तीसगढ़ में दो चरणों और बाकी राज्यों में एक चरण में मतदान होने की उम्मीद है। आज ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अजमेर में रैली है। वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मुरैना और जबलपुर, जबकि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह उज्जैन में प्रचार करेंगे।
2013 में किसे कितनी सीटें मिलीं?
दलमध्यप्रदेशछत्तीसगढ़ राजस्थानभाजपा16549 163कांग्रेस583921बसपा4 13अन्य 3113कुल सीटें230 90 200अभी किसकी सरकारभाजपाभाजपाभाजपा
तीन राज्यों में लोकसभा सीटों की मौजूदा स्थिति
दलमध्यप्रदेशछत्तीसगढ़ राजस्थानभाजपा261023कांग्रेस312बसपा000कुल सीटें29 1125
2013 में मिजोरम विधानसभा की स्थिति
दल सीटें कांग्रेस 34एमएनएफ 05 अन्य 01 कुल 40
2014 में तेलंगाना विधानसभा की स्थिति
दल सीटें टीआरएस 63 कांग्रेस 21तेदेपा15भाजपा
05
अन्य11कुल 119
पांचों राज्यों में कुल 83 लोकसभा सीटें; भाजपा के पास 60, कांग्रेस के पास 9
मध्यप्रदेश : कुल 29 लोकसभा सीटें। इनमें से भाजपा के पास 26 और कांग्रेस के पास 3 सीटें।
छत्तीसगढ़ : कुल 11 सीटें। भाजपा के पास 10, कांग्रेस के पास 1 सीट।
राजस्थान : कुल 25 सीटें। भाजपा के पास 23, कांग्रेस के पास 2 सीटें।
मिजोरम : एक लोकसभा सीट जो कांग्रेस पास।
तेलंगाना : कुल 17 लोकसभा सीटें। टीआरएस के पास 11, भाजपा के पास 1, कांग्रेस के पास 2 और 3 अन्य के पास।
सत्ता के दावेदार
मध्यप्रदेश : शिवराज सिंह चौहान, कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया
छत्तीसगढ़ : रमन सिंह, अजीत जोगी, भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव
राजस्थान : वसुंधरा राजे सिंधिया, अशोक गेहलोत, सचिन पायलट
हर जगह प्रचार के तीन ही चेहरे : नरेंद्र मोदी, अमित शाह और राहुल गांधी