शासकीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी में दिनांक 17 18 एवं 19 सितंबर 2019 को मध्यप्रदेश शासन के आदेशानुसार इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है. यह कार्यक्रम महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य महेंद्र कुमार के निर्देशन में कार्यक्रम संचालन समिति डॉ जी.पी शर्मा एवं प्रोफेसर पवन श्रीवास्तव एवं डॉ पदमा शर्मा द्वारा आयोजित किया गया है. इस कार्यक्रम में डॉ वी.के जैन प्रो. पदमा शर्मा डॉ. यू.सी गुप्ता प्रो गजेंद्र सक्सेना प्रो.एमएस हिंडोलिया डॉ रामजी दास राठौर प्रो केदार श्रीवास प्रो देवेंद्र वरुण प्रो दर्शन एवं श्री राम प्रकाश शर्मा जी उपस्थित रहे. डॉ जी.पी शर्मा द्वारा महाविद्यालय की स्थापना एवं मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रसारित दिशानिर्देशों के बारे बताया. उन्होंने बताया कि हमारा महाविद्यालय 1961 में स्थापित हुआ था . पूर्व में यह महाविद्यालय विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से संबद्ध था. जीवाजी विश्वविद्यालय की स्थापना होने के बाद जीवाजी विश्वविद्यालय से संबद्ध हो गया. यह महाविद्यालय काफी पुराना है और इस महाविद्यालय से प्रतिवर्ष अनेक प्रतिभावान छात्र-छात्राएं अध्ययन करके अपना बेहतर भविष्य बना चुके हैं.
प्रो पदमा शर्मा ने महाविद्यालय के विभिन्न कक्षाओं की जानकारी दी साथ ही यह बताया कि कौन सा कक्ष कहां पर स्थित है तथा उसमें क्या गतिविधि संचालित की जाती है .
डॉ. यू सी गुप्ता ने महाविद्यालय की योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई जिससे कि संबंधित छात्र शासकीय योजनाओं का लाभ आसानी से प्राप्त कर सकें.
प्रोफेसर पवन श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं बताया गया कि पाठ्यक्रम एवं परीक्षा पद्धति बदल चुकी है अतः आप सभी नए पाठ्यक्रम एवं परीक्षा पद्धति के अनुसार अपनी तैयारी करें. किसी प्रकार की समस्या होने पर सेमेस्टर सेल में आकर संपर्क कर सकते हैं .
प्रो. एम.एस हिंडोलिया द्वारा रेमेडियल क्लास के बारे में बताया गया तथा यह बताया गया कि आप रेमेडियल क्लास में आ आकर अपने अध्यापन संबंधियों कठिनाइयों को दूर कर सकते हैं. कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ रामजी राठौर द्वारा किया गया.
Check Also
गुना संसदीय क्षेत्र की जनता के लिये प्रतिदिन, गुना से शिवपुरी होते हुए ग्वालियर तक रेलगाडी चलाने को लेकर की मांग*
🔊 Listen to this *गुना संसदीय क्षेत्र की जनता के लिये प्रतिदिन, गुना से शिवपुरी …