Breaking News

शिवपुरी में सिंध फिर उफान पर, मड़ीखेड़ा डैम के 8 गेट खोले गए

इस बार मड़ीखेड़ा बिजली संयंत्र से रिकॉर्ड बिजली उत्पादन होने की संभावना बनी हुई है।

शिवपुरी। आसपास के जिलों में बारिश के कारण सिंध नदी एक बार फिर उफान पर है। देहरदा ईसागढ़ मार्ग पर बने पचावली पुल के ऊपर करीब डेढ़ फीट पानी चल रहा है। मड़ीखेड़ा डैम के 8 गेट रविवार को खोलने पड़े। सितंबर में तीसरी बार डैम के 8 गेट खोले गए हैं।

सिंध के उफान के चलते गोरा टीला और वीरा सुनाज सहित खोड़ का रास्ता बंद हो गया है। यहां तीन रपटों के ऊपर से पानी बहने के चलते यहां से आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। अब ग्रामीणों को कई किमी का फेर खाकर खोड़ सिरसौद होकर जिला मुख्यालय पर आना होगा। उधर पचावली पुल बारिश के चलते क्षतिग्रस्त हो गया है। रविवार सुबह पुल पर डेढ़ फीट पानी होने के बावजूद इस पुल से आवागमन जारी रहा।

मड़ीखेड़ा से रिकॉर्ड बिजली उत्पादन की संभावना

सिंध में लगातार पानी की आवक के चलते इस बार मड़ीखेड़ा बिजली संयंत्र से रिकॉर्ड बिजली उत्पादन होने की संभावना बनी हुई है। यहां स्थापित 20 मेगावॉट की तीनों यूनिट से बिजली का उत्पादन लगातार जारी है। फिलहाल सिंध में डैम के भराव क्षेत्र में पानी की आवक को देखते हुए बिजली उत्पादन अगले कई दिनों तक जारी रहेगा।

Check Also

कर्मचारियों को डीए का एरियर देने की प्रोसेस तय:दिसंबर में मिलेगी एरियर की पहली किस्त, अक्टूबर के डीए की प्रोसेस भी शुरू

🔊 Listen to this भोपाल- दिसंबर में मिलेगी एरियर की पहली किस्त, अक्टूबर के डीए …