Breaking News

वायुसेना ने जारी किया बालाकोट एयर स्ट्राइक पर प्रमोशनल वीडियो, बताई हमले की कहानी

वायुसेना ने जारी किया बालाकोट एयर स्ट्राइक पर प्रमोशनल वीडियो, बताई हमले की कहानी

वायुसेना दिवस के पहले IAF ने एक प्रमोशनल वीडियो जारी किया है जिसमें वालाकोट स्ट्राइक को केंद्रीय किया गया है।

नई दिल्ली। 8 अक्टूबर को वायुसेना दिवस है और इसे लेकर वायुसेना की तैयारियां भी जोरों पर है। इस बड़े दिन के ठीक पहले वायुसेना ने शुक्रवार को पाकिस्तान के बालाकोट में की गई एयर स्ट्राइक पर एक प्रमोशनल वीडियो जारी किया है। वायुसेना के नए चीफ की प्रेस कॉन्फ्रेंस के ठीक पहले यह प्रमोशनल वीडियो जारी किया गया है जिसमें वायुसेना द्वारा पूरे साल किए गए कामों की जानकारी दी गई है और इसके केंद्र में बालाकोट में की गई एयर स्ट्राइक है।

इसके बाद मीडियो क संबोधित करते हुए वायुसेना चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने बताया कि पिछले एक साल में वायुसेना ने कईं अहम मुकाम हासिल किए हैं जिसमें 26 फरवरी की वो एयर स्ट्राइक भी है जिसमें बालाकोट में स्थित आतंकी कैंपों को ध्वस्त किया गया था।

उन्होंने इसके अलावा रूस से खरीदे जा रहे मिसाइल डिफेंस सिस्टम S-400 को लेकर कहा कि इससे भारतीय वायुसेना की ताकत बढ़ेगी।

बता दें कि इसी साल पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हुए थे और इसके बाद आतंकियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट स्थित आतंकी अड्डों पर एयर स्ट्राइक की थी। इस एयर स्ट्राइक के बाद सीमा पर काफी तनाव रहा था और पाक ने भी भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की थी। हालांकि, इस कोशिश को भी वायुसेना ने नाकाम किया था और मिग-21 बायसन में सवार होकर विंग कमांडर अभिनंदन ने पाकिस्तानी F-16 को मार गिराया था।

वायुसेना द्वारा 8 अक्टूबर के पहले जारी किए गए इस प्रमोशनल वीडियो ने एक बार फिर से पुलवामा आतंकी हमले और उसके बाद भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ की गई मुंहतोड़ कार्रवाई की यादें ताजा कर दी हैं। भारत की इस एयरस्ट्राइक में 200-300 के लगभग आतंकियों के मारे जाने का दावा किया गया था।

Check Also

कर्मचारियों को डीए का एरियर देने की प्रोसेस तय:दिसंबर में मिलेगी एरियर की पहली किस्त, अक्टूबर के डीए की प्रोसेस भी शुरू

🔊 Listen to this भोपाल- दिसंबर में मिलेगी एरियर की पहली किस्त, अक्टूबर के डीए …