Breaking News

माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी में गीतों के माध्यम से किया मद्म निषेध को प्रेरित

श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी में डिप्टी कलेक्टर मनोज गढ़वाल के आदेशानुसार सामाजिक न्यास विभाग शिवपुरी द्वारा कला पथक दल के प्रमुख कलाकार हरिवंश त्रिवेदी मनोज बावरा विनोद श्रीवास्तव के द्वारा गीतों के माध्यम से छात्र छात्राओं को मध्य निषेध के बारे में समझाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर महेंद्र कुमार ने छात्र छात्राओं को बताया कि हमें जीवन में हर प्रकार के नशे से बचना चाहिए। मनोज बाबरा ने शराबियों की आरती सुनाई ‘थाने पहुंचाने वाली, हड्डी सुखाने वाली, अर्थी उठाने वाली, शराबी उतारे तेरी आरती। हरिवंश त्रिवेदी ने ‘पीना पिलाने छोड़ दे भैया, तिल तिल कर मर जाएगा’ गाना प्रस्तुत किया। थाने में लग गया सबरो रुपैया रुपैया अब तो पीवो छोड़ दे भैया। इस अवसर पर डॉ राम जी दास राठौर में मंच संचालन करते हुए सभी छात्र छात्राओं को निर्देशित किया कि वह स्वयं अपने जीवन में किसी प्रकार का नशा ना करें साथ ही अपने परिवार समाज एवं क्षेत्र के लोगों को समझाएं कि सभी बुराई की जड़ नशा है। इस अवसर पर प्रोफेसर गजेंद्र सक्सेना ने समझाया सभी शारीरिक बीमारियों का कारण नशा होता है। कार्यक्रम के अंत में आभार व्यक्त करते हुए डॉ राकेश शाक्य ने सभी कलाकारों एवं उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं का आभार व्यक्त किया।

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …