नई दिल्ली। मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार में कांग्रेस के नेता ही कुछ ऐसी हरकत करते दिख जाते हैं जिससे उनकी खुद की सरकार की फजीहत हो जाती है। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा से कांग्रेस विधायक की दादागिरी सामने है। खबर के मुताबिक विधायक नीलेश उइके ने ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी को धमकाया है।
खबर के मुताबिक, ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा था। लेकिन पुलिस की ईमानदारी नेताजी को पसंद नहीं आई और उन्होंने पहले तो पुलिसकर्मी को धमकाया और फिर लोगों की चाबियां पुलिस से लेकर वापस करवाई।
जो वीडियो सामने आया है उसके मुताबिक, विधायक ने पुलिसकर्मी पर आरोप लगाया है कि वो बेवजह लोगों को रोककर चालान काट रहे थे। लेकिन वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे विधाय नीलेश पुलिसकर्मी को उंगली दिखाकर धमका रहे हैं
एक और कांग्रेस के बेलगाम नेती की इंदौर से खबर आई है जहां कांग्रेस नेता गोलू अग्निहोत्री के जन्मदिन के मौके हर्ष फायरिंग की गई है। आपको बता दें, गोलू अग्निहोत्री और उनके भाई रानू अग्निहोत्री का विवादों से पुराना नाता रहा है और कई बार कुछ ऐसे काम किए हैं जिससे वो विवाद में आ गए थे। गोलू के भाई ऊपर कुछ समय पहले ही प्रताड़ना का आरोप लगा था।
खबर के मुताबिक, गोलू अग्निहोत्री के भाई रानू ने एक व्यक्ति को वसूली के लिए बुरी तरह से मारा था। जिसके बाद पुलिस ने गोलू के भाई के खिलाफ इनाम तक की घोषणा की थी। ताजा मामला जो सामने आया है उसके मुताबिक, 5 अक्टूबर को गोलू अग्निहोत्री के जन्मदिन के मौके पर उनके समर्थक इतने ज्यादा खुश हो गए थे कि हर्ष फायरिंग कर दी और नियमों को ताक पर रख दिया।