Breaking News

शिवपुरी कॉलेज मे हुआ चंचल जी की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम का समापन

पुलिस अधीक्षक राजेश चन्देल ने मुख्य अतिथि की आसंदी से कहा
की अपने साहित्य को संभाल कर रखना अपनी ही जिम्मेदारी है
शिवपुरी– देश के मशहूर कवि पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी बाजपेयी के बाल सखा आदरणीय रामकुमार चंचल जी पूण स्मृति में अखिल भारतीय साहित्य परिषद शिवपुरी के बैनर तले पिछले आठ दिनों से पूरे जिले में संचालित कार्यक्रम का आज शिवपुरी महाविद्यालय के सभागार में प्रतियोगिता में विजेता छात्र छात्राओं को पुरुस्कार वितरण के साथ संपन्न हुआ।

एस पी राजेश चन्देल ने इस अवशर पर कहा कि हमारे साहित्य को हमे खुद ही संभाल के रखना होगा और इसे आगे बढ़ाना होगा। हमे रास्ता दिखाने का काम वरिष्ठ साहित्य कार कर सकते हैं लेकिन उस रास्ते को तय आने वाले युवाओं को ही करना है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम निरंतर होते रहने चाहिए।
इस अवशर पर एस पी राजेश चंदेल जी के साथ महिला बाल विकास के देवेंद्र सुंदरियाल, प्रमोद भार्गव, डॉ लखनलाल खरे, पुरुषोत्तम गौतम, कामिनी सक्सेना, डॉ एच पी जैन, सुकून शिवपुरी, डॉ पद्मा शर्मा सहित जिले भर के कवि एवं साहित्यकार उपस्थित थे।

Check Also

गुना संसदीय क्षेत्र की जनता के लिये प्रतिदिन, गुना से शिवपुरी होते हुए ग्वालियर तक रेलगाडी चलाने को लेकर की मांग*

🔊 Listen to this *गुना संसदीय क्षेत्र की जनता के लिये प्रतिदिन, गुना से शिवपुरी …