Breaking News

कैलाश विजयवर्गीय ने दिए मध्य प्रदेश सरकार गिराने के संकेत, कहा- झाबुआ उपचुनाव जिता दो, CM बदल दूंगा बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय

कैलाश विजयवर्गीय ने दिए मध्य प्रदेश सरकार गिराने के संकेत, कहा- झाबुआ उपचुनाव जिता दो, CM बदल दूंगा
बीजेपी महासचिव व पश्चिम बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, ‘‘अगर लोग हमें झाबुआ विधानसभा सीट पर उपचुनाव में हमें जिताते हैं तो मैं गारंटी देता हूं कि हम मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री बदल देंगे।’’

बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार को लेकर ऐसा बयान दिया है, जिस पर विवाद हो सकता है। बता दें कि विजयवर्गीय ने कहा कि अगर हम झाबुआ विधानसभा सीट पर उपचुनाव जीत गए तो मैं राज्य में सीएम बदल दूंगा। विजयवर्गीय के इस बयान पर मध्य प्रदेश कांग्रेस ने आपत्ति जाहिर की है। गौरतलब है कि बीजेपी के कई नेता पहले भी मध्य प्रदेश सरकार गिराने के दावे कर चुके हैं।

विजयवर्गीय ने कही यह बात: बीजेपी महासचिव व पश्चिम बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, ‘‘अगर लोग हमें झाबुआ विधानसभा सीट पर उपचुनाव में हमें जिताते हैं तो मैं गारंटी देता हूं कि हम मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री बदल देंगे। मैं वादा करता हूं यहां से बीजेपी जीतकर गई तो मुख्यमंत्री बदलने का काम हम करेंगे। राहुल जी तो नहीं कर पाए। यदि यहां से कांग्रेस हारती है तो समझ आ जाएगा कि कमलनाथ सरकार फेल है। मैं आपसे वादा करता हूं कि कमलनाथ जी को हम मुख्यमंत्री नहीं रहने देंगे। किसी भी हालत में इस सरकार को गिराकर दिखाएंगे।’’

पहले भी बयानबाजी कर चुके हैं विजयवर्गीय: बता दें कि मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार को लेकर कैलाश विजयवर्गीय पहले भी बयानबाजी कर चुके हैं। उन्होंने कहा था, ‘‘यह सरकार (कमलनाथ सरकार) 5 साल चलने वाली नहीं है। जिस पर ऊपर से सिग्नल मिल गया, उस दिन उल्टा लटका देंगे।’’

पूर्व सीएम शिवराज भी कर चुके हैं सरकार गिरने का दावा: गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम व बीजेपी के दिग्गज नेता शिवराज सिंह चौहान भी कमलनाथ सरकार गिरने का दावा कर चुके हैं। कुछ महीने पहले उन्होंने कहा था, ‘‘मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार गिर जाएगा, लेकिन इसमें बीजेपी का हाथ नहीं होगा। कमलनाथ सरकार अपने कर्मों की वजह से गिर जाएगी।’’

Check Also

कार में भरकर ले जा रहे थे 90 लीटर कच्ची शराब, कोलारस पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा

🔊 Listen to this शिवपुरी जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान …