Breaking News

लोगों से क्यों बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया, बंधे हुए हैं मेरे हाथ

शिवपुरी/ कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया का दर्द एक बार फिर छलका है। लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद सिंधिया एक बार फिर से लोगों के बीच में भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि नतीजों से मेरे दिल में चोट है। ज्योतिरादित्य सिंधिया पिछले कई दिनों से मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं। भिंड, मुरैना, ग्वालियर, अशोकनगर और शिवपुरी में लगातार लोगों से मिल रहे हैं।

ज्योतिरादित्य सिंधिया लोगों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान सरकार पर भी सवाल उठा रहे हैं। शिवपुरी में लोगों से मिलते हुए सिंधिया ने कहा कि जो नतीजे आए हैं, उससे मेरे दिल में चोट तो है ही, पर संबंध भी है। इसलिए अशोकनगर में जब अतिवृष्टि और बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हुई, या फिर कोई घटना घटी हो, इन सब में आपके लिए जो कुछ भी मैं कर सकता हूं, जो मेरी हैसियत है। उस हिसाब से मैं आपके लिए कोशिश कर रहा हूं।

मेरी तरफ से कोई कमी नहीं पाओगे
सिंधिया ने लोगों से कहा कि फिर भी आप मेरी तरफ से मदद में कोई कमी नहीं पाओगे। मेरा कोई आपलोगों से लेन देन का तो रिश्ता है नहीं, आपसे तो ह्रदय का संबंध है। सुख में भले ही मैं आपलोगों के साथ न रहूं लेकिन दुख में मैं हमेशा आपलोगों के साथ रहूंगा। उन्होंने लोगों से कहा कि जो मैं कहता हूं, वो करके दिखाऊंगा। कुछ भी होता है तो पहले मैं अशोकनगर ही आता हूं, बाढ़ के दौरान भी पहले अशोकनगर आया, उसके बाद मंदसौर, नीमच, रतलाम, मुरैना और बाकी जगह गया हूं।

बंधे हैं मेरे हाथ
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि अब हाथ भी मेरे बंधे हैं लेकिन जनता नहीं मान रही है। फिर भी मैं आपलोगों के लिए जितना संभव है मैं कर रहा हूं। सिंधिया लोगों से मुलाकात के दौरान लगातार सरकार की नीतियों पर भी सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं को ट्रांसफर पोस्टिंग में न पड़ने का भी सुझाव दिया है।

सिंधिया लगातार उठा रहे सवाल
वहीं, ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार संगठन और सरकार पर भी कई मुद्दों को लेकर सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने सलमान खुर्शीद के बयान के बाद भी कहा था कि पार्टी को वर्तमान स्थिति का अवलोकन कर समीक्षा करने की जरूरत है। इसके साथ ही उन्होंने किसान कर्जमाफी को लेकर भी सवाल उठाया था। सिंधिया ने कहा था कि अभी तक किसानों के पचास हजार रुपये का कर्ज ही माफ हुआ है जबकि हमलोगों ने दो लाख रुपये का वादा किया था।

मेट्रो को लेकर लिखी चिट्ठी
यहीं नहीं अब दिग्विजय सिंह की तरह सीएम कमलनाथ को ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी चिट्ठी लिखी है। यह चिट्ठी ग्वालियर में मेट्रो के लिए लिखा है। उन्होंने लिखा है कि ग्वालियर नगर में यातायात के बढ़ते दबाव के कारण मेट्रो रेल की आवश्यकता है। मेट्रो रेल की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए मेट्रो रेल कंपनी का गठन किया जाना आवश्यक है, जिससे मेट्रो रेल कंपनी द्वारा नगर में मेट्रो रेल की संचालन के लिए फिजिविलेटी स्टजी कराई जा सके।

Check Also

गुना संसदीय क्षेत्र की जनता के लिये प्रतिदिन, गुना से शिवपुरी होते हुए ग्वालियर तक रेलगाडी चलाने को लेकर की मांग*

🔊 Listen to this *गुना संसदीय क्षेत्र की जनता के लिये प्रतिदिन, गुना से शिवपुरी …