Breaking News

सीएम शिवराज का दिल्ली दौरा: वरिष्ठ नेताओं के साथ बनाएं रणनीति, चुनाव आयुक्त से भी होगी मुलाकात

भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को नई दिल्ली का दौरा करेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सीएम शिवराज सिंह चौहान मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात करेंगे। बताया जा रहा है कि सीएय शिवराज सिंह चौहान चुनावी खर्च से जुटे मुद्दे को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात करेंगे। वहीं, सूत्रों का कहना है कि शिवराज सिंह चौहान भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। माना जा रहा है कि इस मुलाकात के बाद भाजपा प्रदेश में अपने उम्मीदवारों के नाम तय कर अपनी लिस्ट जारी कर सकती है। हालांकि अभी प्रदेश में आचार संहिता लागू नहीं की गई है।

सवर्णोंको मनाने की बन सकती है रणनीति: प्रदेश में सपाक्स ने अपनी राजनीतिक पार्टी का एलान कर दिया है। ऐसे में भाजपा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। प्रदेश में सवर्णों की नाराजगी को भी दूर करने के लिए सियासी रणनीति बनाई जा सकती है।

Check Also

भाजपा के राज में विंध्य- महाकौशल में ब्राह्मणों पर बढे अत्याचार

🔊 Listen to this भाजपा के राज में विंध्य- महाकौशल में ब्राह्मणों पर बढे अत्याचार …