Breaking News

रबी की फसलों के समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी, गेहूं में 105 और चना में 220 रु का इजाफा

कुसुम के समर्थन मूल्य में सबसे ज्यादा 845 रुपए की बढ़ोतरी

किसानों को 62,635 करोड़ रुपए की अतिरिक्त कमाई होगी

4 जुलाई को खरीफ की 14 फसलों का समर्थन मूल्य बढ़ाया था

Dainik Bhaskar | Oct 03, 2018, 07:19 PM IST
नई दिल्ली. सरकार ने बुधवार को रबी की फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में बढ़ोतरी का ऐलान किया। गेहूं का एमएसपी 105 रुपए और चना का 220 रुपए बढ़ाया गया है। सरसों में 200 रुपए का इजाफा किया गया। मसूर में 225 रुपए की बढ़ोतरी की गई।

6 फसलों के समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी

फसलपहले (रु/प्रति क्विंटल)अब (रु/क्विंटल)इजाफा (रु/क्विंटल)गेहूं1,7351,840105चना4,4004,620220मसूर4,2504,475225कुसुम4,1004,945845जौ1,4101,44030सरसों4,0004,200200

गेहूं पर लागत मूल्य से 112.5% ज्यादा एमएसपी

फसललागत मूल्य (रु/क्विंटल)नया एमएसपी लागत से कितना ज्यादागेहूं866112.5%चना2,63775.2%मसूर2,53276.7%कुसुम3,29450.1%जौ86067.4%सरसों2,21289.9%

सरकार ने बजट घोषणा पूरी करते हुए 4 जुलाई को धान समेत सभी खरीफ की 14 फसलों का समर्थन मूल्य बढ़ाया था। इस साल बजट में एमएसपी को उत्पादन लागत का डेढ़ गुना करने की घोषणा की गई थी।

Check Also

सिगरेट पीते हुए बाइक में डाला पेट्रोल, चिंगारी से लगी आग; चंद मिनटों में जलकर खाक हुई बाइक

🔊 Listen to this शिवपुरी। शहर के फिजिकल थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर एक चौंकाने …