Breaking News

नाराज समाज के लोगों को मनाने में जुटे सीएम शिवराज, कहा- बड़ी सफलता की शुरुआत छोटे से होती है

भोपाल. विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लिए कई समाजिक संगठनों की नाराज मुश्किलें खड़ी कर सकी है। चुनाव से पहले शिवराज सिंह नाराज समाज के लोगों को मनाने की कवायद में जुट गए हैं। उन्होंने सोमवार को राजधानी भोपाल में कलार समाज के महासम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, प्रदेश के विकास और उद्योग-धंधों को बढ़ावा देने में कलार समाज का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। आप बच्चों को स्वरोजगार और उद्यम के लिए प्रेरित करेंं। मेरा मानना है कि कलार समाज एक समिति गठित करे जो बच्चों, विद्यार्थियों और युवाओं की शिक्षा व उद्यम के लिए बनी शासकीय योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए प्रेरित करे और जरूरतमंद को सहायता प्रदान करे। उन्होंने कहा, बड़ी सफलता की शुरुआत हमेशा छोटे से ही होती है। इसी मंत्र को हमें आत्मसात करते हुए आगे बढ़ना है। मैंने भी सिर्फ एक मित्र के साथ अपनी पहली यात्रा शुरू की, लेकिन जब समापन हुआ तो 7 हजार लोग मौजूद थे और मुझे सुन रहे थे।

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए अबकी बार भाजपा ने 200 पार का नारा दिया है, लेकिन सरकार के खिलाप बढ़ता विरोध और सवर्णों की नाराजगी के कारण बीजेपी मुश्किलों के बीच खड़ी दिखाई दे रही है। एससी-एसटी एक्ट में संशोधन के बाद से ही बीजेपी को सामान्य वर्ग के लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश में सवर्ण समाज लगातार केंद्र और शिवराज सरकार के प्रति नाराजगी जाहिर कर रहा है। प्रदेश में सवर्णों का सरकार के प्रति आक्रोश का सीधा प्रभाव प्रदेश की 148 सीटों पर पड़ता है, जिसके चलते अब सीएम शिवराज लगातार सवर्णों के गुस्से को कम करने की कोशिश में लगे हैं। इसी कड़ी में शिवराज सिंह चौहाननाराज समाज के लोगों के मनाने के लिे खुद समाज के प्रतिनिधियों से बात करने पर जोर दे रहे हैं।

Check Also

भाजपा के राज में विंध्य- महाकौशल में ब्राह्मणों पर बढे अत्याचार

🔊 Listen to this भाजपा के राज में विंध्य- महाकौशल में ब्राह्मणों पर बढे अत्याचार …