राफेल पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने देश भर में प्रदर्शन किया है, जिसके चलते जबलपुर में भी आज भाजपा विधायक से लेकर नेताओं ने प्रदर्शन कर कांगे्रस को घेरा है. भाजपा नेताओं ने रानीताल चौक पर प्रदर्शन करते हुए राहुल गांधी के बयानों की तीव्र आलोचना की है.
शिवपुरी माधव चौक चौराहे पर प्रदर्शन करते हुए भाजपा नेताओं ने कहा कि राफेल को लेकर राहुल गांधी लगातार झूठ बोलते रहे, अब पूरी पार्टी राहुल गांधी की ही भाषा बोल रही है, कांग्रेस नेता बिना सोचे समझे ही झूठ बोल रहे थे, जबकि सुप्रीम कोर्ट ने पूरे मामले को दूध की तरह साफ कर दिया है. अब कांग्रेस नेताओं को इस मामले में माफी मांगनी चाहिए. भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील रघुवंशी ने कहा कि राहुल गांधी ने दुनिया भर में भारत की छबि को धूमिल किया है, उनका यह कृत्य माफी के लायक भी नहीं है.