Breaking News

MP में पुलिस भर्ती की उम्र घटेगी : आयु सीमा 5 साल कम करने की तैयारी

एमपी पीएससी (MP-PSC) ने भी अपने नोटिफिकेशन में लिखा है कि शासन की ओर से आयु सीमा का जो निर्धारण किया जाएगा, उसकी आयु सीमा (Age limit) को मान्य किया जाएगा

(मंथन न्यूज)

भोपाल. मध्य प्रदेश (madhya pradesh) की कमलनाथ सरकार (kamalnath government), शिवराज सरकार (shivraj government) के एक फैसले को पलटने जा रही है. सरकार, पुलिस (police) भर्ती में आयु सीमा (age limit) बदलने की तैयारी में है. पुलिस पदों पर भर्ती की आयु सीमा वो 33 से 28 साल करने की तैयारी में है.दो साल पहले बीजेपी सरकार ने आयु सीमा पांच साल बढ़ा दी थी.
मध्य प्रदेश में पुलिस पदों पर भर्ती की आयु सीमा कम की जा रही है.अब 33 की जगह 28 साल आयु सीमा की जा रही है.सरकार ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है.आयु सीमा पहले के मुकाबले पांच साल घटाई जा रही है.सब कुछ ठीक चला और प्रस्ताव को कैबिनेट में मंजूरी मिली, तो पुलिस में अब 21 से लेकर 28 आयु के लोग ही शामिल हो सकेंगे.
28 पार के युवाओं पर मार

सरकार के इस फैसले का असर 28 आयु सीमा से ज्यादा उम्र के लोगों पर पड़ेगा, जो बरसों से पुलिस भर्ती के लिए तैयारी कर रहे हैं.सरकार के इस फैसले से उस बात को भी बल मिल रहा है, जिसमें एमपी पीएससी ने अपने नोटिफिकेशन में आयु सीमा तय करने के लिए शासन को फ्री हैंड दिया है.

ये था बीजेपी सरकार का फैसला?
5 जून 2017 को डीएसपी, सब इंस्पेक्टर, जेल कांस्टेबल समेत अन्य पुलिस पदों के लिए आयु सीमा में बदलाव किया गया था.पहले डीएसपी सहित अन्य राजपत्रित और अराजपत्रित वर्दीधारी पदों के लिए आयु सीमा 21 से 28 साल थी.बदलाव करते हुए पुरुष के लिए आयु सीमा 28 से 33 साल और महिलाओं के लिए 28 से 38 साल की गई थी.प्रदेश के बाहर के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 28 रखी गई थी.बीजेपी सरकार में तीन बार 33 साल की आयु सीमा के तहत ही भर्ती हुई थी.

कांग्रेस सरकार की तैयारी?
सरकार पहले की तरह पुलिस विभाग में विभिन्न पदों के लिए आयु सीमा 21 से 28 साल कर रही है. जल्द की प्रस्ताव कैबिनेट में मंजूरी के लिए लाया जाएगा.आयु सीमा के प्रस्ताव को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर तंज कसा है.उसका कहना है सरकार कोई भी वादा पूरा नहीं कर रही है.किसानों और युवाओं के साथ धोखा हुआ है.सरकार जनता के साथ सिर्फ खिलवाड़ कर रही है.जनता को धोखा दिया जा रहा है.

ये है वजह
कमलनाथ सरकार ने आयु सीमा में बदलाव का मन इसलिए भी बना लिया है कि क्योंकि एमपी पीएससी आयु सीमा के बारे में अपना स्पष्ट मत दे चुकी है.एमपी पीएससी ने भी अपने नोटिफिकेशन में लिखा है कि शासन की ओर से आयु सीमा का जो निर्धारण किया जाएगा, उसकी आयु सीमा को मान्य किया जाएगा.ऐसे में सरकार जल्द कैबिनेट में आयु सीमा का प्रस्ताव लाकर उसे लागू करेगी.

Check Also

गुना संसदीय क्षेत्र की जनता के लिये प्रतिदिन, गुना से शिवपुरी होते हुए ग्वालियर तक रेलगाडी चलाने को लेकर की मांग*

🔊 Listen to this *गुना संसदीय क्षेत्र की जनता के लिये प्रतिदिन, गुना से शिवपुरी …