Breaking News

गुढाल सरकार तक पक्की रोड़ के लिये लोकनिर्माण मंत्री श्री रामपाल सिंह से मिले सुरेन्द्र शर्मा।।

भोपाल/शिवपुरी-भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेन्द्र शर्मा ने भोपाल में लोकनिर्माण मंत्री श्री रामपाल सिंह से मुलाक़ात की एवं उनसे कोलारस क्षेत्र के ग्राम बारई से ग्राम गुढाल तक पक्की सड़क बनवाने की माँग की।
लोकनिर्माण मंत्री श्री रामपाल सिंह को सौंपे माँगपत्र में सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि शिवपुरी जिले की बदरवास तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़ोखरा के अंतर्गत ग्राम गुढाल में प्रसिद्ध हनुमानजी का मंदिर है जिसे क्षेत्र में गुढाल सरकार के नाम से जाना जाता है,यह मंदिर इस क्षेत्र के आसपास के सैंकड़ों गाँवों के लोगों के लिये आस्था का केंद्र है परंतु इस मंदिर तक पहुंचने के लिये पक्का मार्ग ग्राम बारई तक ही है एवं श्रद्धालुओं को लागभग 1.50(डेढ़) किलोमीटर कच्चे मार्ग से  चलना पड़ता है,बरसात के दिनों में कच्चे मार्ग के कारण श्रद्धालुओं को अत्यधिक कठिनाई का सामना करना पड़ता है जबकि यहाँ आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या प्रतिदिन सैंकड़ों में है।
सुरेन्द्र शर्मा की माँग पर सहमति जताते हुये लोकनिर्माण मंत्री श्री रामपाल सिंह ने आगामी  कार्यवाही हेतु विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये।।
प्रकाशन हेतु सादर
सुरेन्द्र शर्मा
प्रदेश कार्यसमिति सदस्य
भारतीय जनता पार्टी(म. प्र.)
mo.9074600001

Check Also

शिवपुरी में ठंड का सितम जारी, लोग अलाव जलाकर सर्दी से पा रहे राहत

🔊 Listen to this Jan 5, 2025 at 08:35 शिवपुरी में ठंड का सितम जारी, …