भोपाल/शिवपुरी-भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेन्द्र शर्मा ने कोलारस के काँग्रेस विधायक महेंद्र सिंह यादव पर विधायक निधि के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुये कहा कि विधायक ने “अंधा बांटे रेबड़ी-चीन्ह चीन्ह के देय”की तर्ज पर केवल अपने रिश्तेदारों या ख़ास लोगों में बांट दी जबकि विधायक निधि पर क्षेत्र की जनता का समान अधिकार होता है।
सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि विधायक जी को जनता को बताना चाहिये कि उन्होंने विधायक निधि खतौरा,रामगढ़ एवं तुड़यावद के अलावा और किस किस ग्राम पंचायत को दी।
सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि मेरा प्रवास कोलारस विधानसभा क्षेत्र के 250 से ज्यादा गाँवों में हुआ है लेकिन किसी भी गाँव में विधायक निधि से हुये कार्य दिखाई नहीं दिये, हो सकता है विधायक जी ने कुछ गाँवों को निधि दी हो लेकिन उसका उपयोग केवल विधायक जी के नजदीकी लोग या उनके रिश्तेदार कर रहे हैं जनता को उसका लाभ मिलता दिखाई नहीं देता।
सुरेन्द्र शर्मा ने कोलारस विधायक को चुनोती देते हुये कहा कि वह पत्रकार वार्ता बुलाकर जनता को बतायें कि उन्होंने अब तक कितनी-कितनी विधायक निधि किस किस कार्य हेतु दी और उसकी धरातल पर स्थिति क्या है अगर हैंडपम्प लगा है तो सार्वजनिक जगह पर लगा है या उनके किसी रिश्तेदार के घर के सामने लगा है इसका ज़वाब भी विधायक महोदय को जनता को देना चाहिये।
सुरेन्द्र शर्मा ने कोलारस विधायक को चेताबनी देते हुये कहा कि या तो वह स्वयं अपनी विधायक निधि के व्योरे को एक हफ़्ते के अंदर सार्वजनिक करें नहीं तो वह स्वयं सूचना के अधिकार के तहत जानकारी प्राप्त कर जनता को उसका ब्यौरा उसके भौतिक सत्यापन के साथ सार्वजनिक करेंगे।
प्रकाशन हेतु सादर
सुरेन्द्र शर्मा
प्रदेश कार्यसमिति सदस्य
भारतीय जनता पार्टी(म.प्र)
Mo.9074600001
Check Also
महाकुंभ भगदड़ में ग्वालियर के कामता की मौत, नहीं मिली एंबुलेंस, पूर्व मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा की मदद से शव पहुंचा घर –
🔊 Listen to this महाकुंभ भगदड़ में ग्वालियर के कामता की मौत, नहीं मिली एंबुलेंस, …