मध्य प्रदेश में कुछ महीने पहले पुलिस विभाग के कुत्तों की ट्रांसफर लिस्ट पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया था, लेकिन अब गुरुवार शाम आई पुलिस सब-इंस्पेक्टर की ट्रांसफर लिस्ट में एक नाम ऐसा है, जिसके बाद पुलिस मुख्यालय पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं.
मध्य प्रदेश पुलिस का अजीब कारनामा, मृतक सब-इंस्पेक्टर का किया तबादला
मध्य प्रदेश में सब-इंस्पेक्टर की ट्रांसफर लिस्ट पर सवालपुलिसकर्मी का ट्रांसफर जिनकी पहले ही हो चुकी है मौत
मध्य प्रदेश में कुछ महीने पहले पुलिस विभाग के कुत्तों की ट्रांसफर लिस्ट पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया था लेकिन अब गुरुवार शाम आई पुलिस सब-इंस्पेक्टर की ट्रांसफर लिस्ट में एक नाम ऐसा है कि पुलिस मुख्यालय पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं.
दरअसल, 28 नवंबर को जारी हुई मध्य प्रदेश पुलिस सब-इंस्पेक्टर की ट्रांसफर लिस्ट में एक ऐसे पुलिसकर्मी का भी ट्रांसफर कर दिया गया जिसकी पहले ही मौत हो चुकी है. 28 नवंबर को पुलिस मुख्यालय से सब-इंस्पेक्टरों की ट्रांसफर लिस्ट जारी हुई, जिसमें 77वें नंबर पर छोटेलाल सिंह तोमर का नाम है, जिनका ट्रांसफर आगर-मालवा से ग्वालियर किया गया.
ट्रांसफर लिस्ट में छोटेलाल सिंह तोमर का नाम देख जिले के आला पुलिस अधिकारियों तक का सिर चकरा गया, क्योंकि छोटेलाल सिंह तोमर की 12 नवंबर को ही कैंसर से मौत हो चुकी है.
कैंसर से निधन
छोटेलाल सिंह तोमर आगर-मालवा जिले के सोयत थाने में पदस्थ थे और मूलरूप से चंबल संभाग के रहने वाले थे. वहीं मृतक सब-इंस्पेक्टर का ट्रांसफर लिस्ट में नाम आने के बाद आगर-मालवा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप पटेल ने ‘आजतक’ से बात करते हुए कहा, ‘सोयत थाने में पदस्थ छोटेलाल तोमर की कैंसर से निधन हो गया था जिसके जरूरी कागजात उनके परिजनों की तरफ से विभाग को उपलब्ध करा दिए गए थे. परिजनों ने उनका डेथ सर्टिफिकेट भी विभाग को उपलब्ध करा दिया है. विभाग ने ये जानकारी पुलिस मुख्यालय को प्रेषित कर दी है’.
बता दें कि कुछ महीने पहले ही पुलिस विभाग के डॉग ट्रेनिंग सेंटर के कुत्तों के ट्रांसफर पर भी बीजेपी ने सवाल खड़े किए थे. बीजेपी शुरू से ही कमलनाथ सरकार पर तबादला उद्योग चलाने का आरोप लगाती आई है.
बीजेपी ने मृतक सब-इंस्पेक्टर का ट्रांसफर लिस्ट में नाम आने पर कमलनाथ सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘गजब है! नोटों का इतना लालच कि दिवंगत पुलिस अधिकारी का तबादला करने से भी नहीं चूके! बाकी क्षेत्रों में तो नहीं लेकिन प्रदेश में ‘ट्रांसफर क्षेत्र’ में कमलनाथ सरकार की कृपा से अभूतपूर्व प्रगति हो रही है!’.
वहीं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘कमलनाथ सरकार भी अजब-गजब सरकार है. तबादला उद्योग भी बेपटरी निकला. कल पुलिस मुख्यालय से जारी तबादला आदेश में मृत एस.आई. छोटेलाल सिंह तोमर का आगर मालवा से ग्वालियर स्थानांतरण कर दिया. सोयत में पदस्थ छोटेलाल तोमर का ब्लड कैसंर की वजह से 12 नवंबर को स्वर्गवास हो गया था’.