गोडसे विवाद पर चौतरफा घिरीं भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर और कांग्रेस के बीच वार-पलटवार का खेल खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। अब प्रज्ञा ने कांग्रेस विधायक गोवर्धन दांगी को जवाब देते हुए कहा है कि मैं आ रही हूं, मुझे जला देना। अपने जवाब के साथ प्रज्ञा ने सिख दंगों को लेकर कांग्रेस को घेरा है।
विज्ञापन
हालांकि दांगी अपनी विवादास्पद टिप्पणी के लिए माफी मांग चुके हैं। उन्होंने कहा कि यह एक गलती थी। दांगी के बयान के वीडियो को ट्वीट कर प्रज्ञा ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा- यह हैं कांग्रेस के विधायक गोवर्धन दांगी, दिग्विजय सिंह के खास, राहुल गांधी के विचारों के पोषक और कमलनाथ सरकार के पैरोकार, अहिंसा के पुजारी।
दरअसल, दांगी का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। हालांकि टिप्पणी पर विवाद के बाद दांगी ने सफाई देते हुए कहा कि मैं महात्मा गांधी के सिद्धांतों का पालन करता हूं और अपने बयान माफी मांगता हूं।