Breaking News

KBC 10: जीत की रकम को बिस्तर पर बिछाकर सोना चाहती है ये कंटेस्टेंट

कौन बनेगा करोड़पति के सीजन-10 के 13वें एपिसोड में आज हॉट सीट पर हैं कोलकाता की सोमा चौधरी. 12वें एपिसोड में ही केबीसी की हॉट सीट तक पहुंची सोमा ने आते ही अपने मसखरे अंदाज से महफिल जमा दी. उनकी बातें सुनकर कई बार होस्ट अमिताभ बच्चन को भी शरमाते हुए देखा गया. आज के एपिसोड की शुरुआत भी उन्होंने शेरो-शायरी से की.अमिताभ की तारीफ में सोमा ने कहा- ‘अब जो बस में नहीं, वो ख्वाब है, मेरे सामने जो हकीकत है, वो लाजवाब है.’  बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र अक्सर उनके सपने में आते रहे हैं. उनके बारे में जो वीडियो दिखाया गया, वो भी काफी मजेदार केबीसी में आई सोम ने अमिताभ बच्चन से कहा अब मैं आपके गले पढ़ूंगी वीडियो में उन्हें कहते सुना गया, ‘ केबीसी में आने का बहुत क्रेज था और अमिताभ से मिलने और बात करने का बहुत शौक है. केबीसी में जीतने के बाद जो राशि मिलेगी, उसे बिस्तर पर बिछाकर सो जाएंगी.

उन्होंने कहा कि वो जुदाई फिल्म की श्रीदेवी की तरह नोटों की खुशबू लेंगी. नोटों से हवा करेंगी और बिस्तर पर बिछा लेंगी. केबीसी की टीम की तरफ से हर कंटेस्टेंट सेपूछा जाता है कि अगर वह  सात करोड़ रुपये जीतते हैं, तो उनका क्या करेंगे? इसी सवाल के जवाब में सोमा ने ये मजेदार इच्छा जाहिर की थी,  हालांकि सोमा सिर्फ 3, 20, 000 रुपये ही जीत यह है कौन बनेगा करोड़पति का सच  नहीं मिलती जीत की रकम धर्मेंद्र से भी करवाई गई सोमा की बात
अमिताभ बच्चन ने केबीसी के सेट पर सोमा की धर्मेंद्र से भी फोन पर बात कराई. इस बातचीत में सोमा ने धर्मेंद्र से कहा- आप लगते नहीं हो 82 के, आपकी उम्र में तो लोग बिस्तर पर लेट जाते हैं. उनकी इन बातों को लेकर भी धर्मेंद्र और अमिताभ भी हंसते-हंसते लोट-पोट होते रहे.ये भी पढ़ें

Check Also

लाडली बहना योजना: सरकार ने दी स्पष्टता, नहीं बढ़ेगी राशि ₹3000

🔊 Listen to this Jan 8, 2025 at 08:29 लाडली बहना योजना: सरकार ने दी …