दिल्ली (टेक डेस्क)। टेलिकॉम कंपनी एयरटेल ने अपने FRC यानी फर्स्ट रिचार्ज प्लान्स को अपडेट किया है। इसके तहत एयरटेल यूजर्स को 126 जीबी अधिकतम डाटा दिया जाएगा। एयरटेल FRC प्रीपेड प्लान 178 रुपये से शुरू होकर 559 रुपये तक के हैं। आपको बता दें कि ये सभी प्लान्स केवल एयरटेल सिम पर पहले रिचार्ज पर ही वैध हैं। यानी अगर यूजर एयरटेल की नई सिम लेते हैं या फिर नंबर दूसरे ऑपरेटर से एयरटेल में पोर्ट कराते हैं तो वो इन FRC रिचार्ज का लाभ उठा सकते हैं।
Airtel FRC 178 रुपये की डिटेल:
इसके तहत यूजर्स को 1 जीबी 3G/4G डाटा दिया जाएगा। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की होगी। साथ ही यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग की सुविधा भी दी जाएगी। साथ ही रोमिंग आउटगोइंग कॉल की सुविधा भी दी जाएगी। इस प्लान में यूजर्स को 100 एसएमएस प्रतिदिन दिए जाएंगे।
Airtel FRC 229 रुपये की डिटेल:
इस प्लान के तहत यूजर्स को 1.4 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जाएगा। साथ ही अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग समेत रोमिंग आउटगोइंग कॉल की सुविधा भी दी जाएगी। साथ ही रोमिंग आउटगोइंग कॉल की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की होगी। यही प्लान मौजूदा यूजर्स को 199 रुपये में दिया जा रहा है।
Airtel FRC 344 रुपये की डिटेल:
इसमें 28 दिनों की वैधता के साथ 2 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जाएगा। साथ ही अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग समेत रोमिंग आउटगोइंग कॉल की सुविधा भी दी जाएगी। साथ ही रोमिंग आउटगोइंग कॉल की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
Airtel FRC 495 और 559 रुपये की डिटेल:
495 रुपये के प्लान में यूजर्स को 84 दिनों के लिए 1.4 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जाएगा। वहीं, 559 रुपये के प्लान में यूजर्स को 90 दिनों के लिए 1.4 जीबी डाटा (पूरी वैधता के दौरान 128 जीबी डाटा) प्रतिदिन दिया जाएगा। इसी प्लान में सबसे ज्यादा डाटा दिया जा रहा है। इसके अलावा बाकि के बेनिफिट्स दूसरे प्लान्स जैसे ही हैं।
अगर वोडाफोन की बात करें तो कंपनी अपने यूजर्स को 146, 177, 229, 445, 496, 556, 566 और 346 रुपये के FRC प्लान उपलब्ध करा रही है।