मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक दल के मुख्य सचेतक डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि 17 दिसम्बर से आरंभ हो रहे विधानसभा के शीतकालीन सत्र में बीजेपी अपनी ताकत दिखाएगी. पिछले सत्र में दो बीजेपी विधायकों ने गफलत में कांग्रेस के पक्ष में वोटिंग कर दी थी. बीजेपी विधायक कांग्रेस के साथ न हैं न होंगे. बीजेपी के अंदर कोई वैचारिक मतभेद नहीं हैं. बीजेपी विधायक गोपाल भार्गव के नेतृत्व में एकमत हैं. डॉक्टर मिश्रा ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की दावेदारी से इनकार करते हुए कहा कि मैं बीजेपी का संतुष्ट कार्यकर्ता हूं. प्रदेश में कांग्रेस झूठ बोलकर राज कर रही है. कमलनाथ सरकार ने वचन पत्र के वादे पूरे नहीं किए है. नौजवानों को बेरोजगारी भत्ता नहीं मिला है. ये पब्लिक है सब जानती है.
Check Also
गुना संसदीय क्षेत्र की जनता के लिये प्रतिदिन, गुना से शिवपुरी होते हुए ग्वालियर तक रेलगाडी चलाने को लेकर की मांग*
🔊 Listen to this *गुना संसदीय क्षेत्र की जनता के लिये प्रतिदिन, गुना से शिवपुरी …