पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, कांग्रेस की बांटो और राज करो नीति की वजह से देश का एक बार बंटवारा हो चुका है. मां भारती के टुकड़े पहले हो चुके हैं. यही कांग्रेस है जिसने अवैध तरीके से लाखों घुसपैठियों को भारत में घुसने दिया, यहां उनको वोटबैंक के नाम पर इस्तेमाल किया.
PM मोदी की कांग्रेस को खुली चुनौती- घोषणा करें कि PAK के हर नागरिक को देंगे नागरिकता
पीएम ने कहा-कांग्रेस की बांटो और राज करो की नीतिकांग्रेस ने लाखों घुसपैठियों को भारत में घुसने दिया: PM
नागरिकता संशोधन कानून पर हंगामे के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को खुली चुनौती दी है. झारखंड के बेरहट में मंगलवार को चुनाव रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं आज कांग्रेस और उनके साथी दलों को खुलेआम चुनौती देता हूं कि अगर उनमें हिम्मत हैं तो वो खुलकर घोषणा करें कि पाकिस्तान के हर नागरिक को भारत की नागरिकता देने के लिए तैयार हैं. देश उनका हिसाब चुकता कर देगा.’
समस्या के लिए कांग्रेस जिम्मेदार
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस की बांटो और राज करो नीति की वजह से देश का एक बार बंटवारा हो चुका है. मां भारती के टुकड़े पहले हो चुके हैं. यही कांग्रेस है जिसने अवैध तरीके से लाखों घुसपैठियों को भारत में घुसने दिया, यहां उनको वोटबैंक के नाम पर इस्तेमाल किया. घुसपैठियों के कारण जो समस्याएं पैदा हुई हैं उसके लिए भी कांग्रेस और उसके साथी दल जिम्मेदार हैं.’
छात्रों से शांति की अपील
प्रदर्शन कर रहे छात्रों से अपील करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘मेरा देश के कॉलेजों और विश्वविधालयों के युवा साथियों से भी आग्रह है कि आप अपने महत्व को समझें, जहां आप पढ़ रहे हैं उन संस्थानों का महत्व समझें. सरकार के फैसलों और नीतियों को लेकर चर्चा करें, डिबेट करें. अगर आपको कुछ गलत लगता है तो लोकतांत्रिक तरीके से प्रदर्शन करें, सरकार तक अपनी बात पहुंचाएं. ये सरकार आपकी हर बात, हर भावना को सुनती, समझती है.’
देश में डर की राजनीति
प्रधानमंत्री ने कहा, जेएमएम, कांग्रेस, आरजेडी और वामपंथियों के सिर्फ नाम अलग हैं, इनकी सोच और कारनामे एक जैसे हैं. इन्होंने झारखंड के निर्माण को लेकर भी तो इसी तरह झूठ और डर की राजनीति की थी. झारखंड जब बिहार का हिस्सा था, तब इन्होंने वहां के लोगों से झूठ बोला, उनको डराया. लेकिन आपको ये भी समझना होगा कि कहीं कुछ दल, कथित अर्बन नक्सल और अपने आपको बुद्धिजीवी कहने वाले लोग आपके कंधे पर बंदूक रखकर अपना राजनीतिक उल्लू तो सीधा नहीं कर रहे हैं? आपकी बर्बादी करने के पीछे इनका ये षड्यंत्र तो नहीं है?