अभाविप सतना द्वारा शाहिद पद्मधर सिंह शा. स्व. स्ना. महाविद्यालय सतना में कार्यकर्ताओं सहित अन्य विद्यार्थियों ने नागरिकता संशोधन अधिनियम का अत्यंत हर्षोल्लास से समर्थन व्यक्त किया वही छात्रो ने कहॉ अपने ही देश में शरणार्थी बने कश्मीर के पंडितो पर किसी को दर्द नहीं हुआ, लेकिन अब जब घुसपैठियों को बाहर करने बारी आई है तो आज देश जल रहा है…ऐसे समय विद्यार्थी परिषद का एक एक कार्यकर्ता CAA का समर्थन करता है ।।
इस मौके पर एबीवीपी के छात्रो वेलकम सिटीजनशिप बिल समर्थन कर परिसर परिसर जाएंगे,राष्ट्रवाद का परचम लहरायेंगे इत्यादि के नारे लगाए।
Manthan News Just another WordPress site