आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर हुए छात्र संघ हगामे के बाद इसके परिणाम सामने आने लगे है इस मामले के लिए कलेक्टर शिल्पा गुप्ता अप्रत्यक्ष रूप से डीपीसी शिरोमणि दुबे को दोषी मान रही है जिसके चलते आज खबर आई कि इस गणवेश वितरण कार्य मे हस्तक्षेप और बिना परीक्षण के भ्रामक जानकारी मीडिया को उपलब्ध कराने के चलते कलेक्टर शिवपुरी शिल्पा गुप्ता ने डीपीसी शिरोमणि दुबे को गुणवत्ता सत्यापन समिति से हटाकर उनकी जगह जिला शिक्षाधिकारी को पदस्थ किया है 
जिस पर डीपीसी ने बताया कि उन्हे इससे हटाने वाला जिले मे कोई नही है उन्हे कमिश्रर ने नियुक्त किया है यह हटाने वाली होती कोन है जब डीपीसी शिरोमणि दुबे से बात की तो उन्होनो बताया कि मे हमारे किसी भी स्कूल मे अमानक गणवेश नही बटने दूगा चाहे मुझे कुछ भी करना पडे इस बयान के बाद कलेक्टर और डीपीसी के बीच ठनी हुई साफ दिखाई दे रही है
इनकी चुनाव के संबंध मे कई  शिकायते आई है इसके साथ ही स्व सहायता समूह की कार्यकर्ताओ ने इनकी शिकायत की है जिसके चलते इन्हे हटा दिया गया है
शिल्पा गुप्ता ,शिवपुरी कलेक्टर
		
Manthan News Just another WordPress site